Nitish Kumar

काम देखिए, विचार कीजिए और जो आपके लिए काम करे उसे ही काम करने का मौका दीजिए- नीतीश

जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को ग्यारह विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं को वर्चुअल रैली के जरिए चुनाव प्रचार का शुभारंभ करते हुए यही कहा-

“पति-पत्नी के 15 साल में 95 हजार लोगों को नौकरियां मिली और हमने 6 लाख लोगों को नौकरियां दी। उन्होंने डीबिया-लालटेन जलवाया और मैं घर-घर बिजली पहुंचाया। मैंने कहा भी था कि जब तक हर घर में बिजली नहीं पहुंचाऊंगा तब तक वोट मांगने नहीं आऊंगा। आज चौबीसो घंटे आपको बिजली मिलती है और आगे हर खेत को बिजली देने की हमारी योजना है….. फिर भी अनुभवहीन विपक्ष सीधे यही कहता है कि हमने आपके लिए कुछ किया ही नहीं…… तो क्या मैंने 15 वर्षों उनकी ही तरह अपने परिवार के लिए ही सब कुछ किया……?”

नीतीश कुमार ने यह भी कहा- मतदातागण ! आप सभी विचार कीजिए और जो आपके लिए कुछ किया हो और आगे भी करे, सोचिए-विचारिए और उसे ही आगे काम करने का मौका दीजिए।

बता दें कि  कि सरकारी खजाने पर आपदा पीड़ितों का पहला हक बताते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि कोरोना काल में दूसरे राज्यों में फंसे 21 लाख बिहारियों के खाते में एक-एक हजार रूपये भेजे गए। 20 लाख से अधिक बाढ़ पीड़ित परिवारों के खाते में 6-6 हजार रुपये भेजे जा चुके हैं। फसल क्षति की भरपाई हेतु 970 करोड़ की स्वीकृति हो चुकी है।

सीएम नीतीश कुमार ने मतदाताओं से अंत में यही कहा कि मेरा काम देख लीजिए, जो भी आपके लिए किया हूं वह किसी से छिपा नहीं है….. पसंद आए तो आगे भी मौका दीजिए ! यह भी कहना चाहता हूं कि दुनिया के किसी भी मुल्क में सभी को सरकारी नौकरी ही मिले….. यह संभव नहीं है। हां ! यह ज्यादा जरूरी है कि युवाओं को स्वावलंबी बनाने का मौका अवश्य मिलना चाहिए। तभी तो राज्य में 10 लाख जीविका समूह के गठनोपरांत 1 करोड़ 20 लाख महिलाएं इससे जुड़ चुकी हैं।

नीतीश ने वर्चुअल रैली समाप्त करते हुए यही कहा कि एससी-एसटी वर्ग के लिए खास प्रावधान किया गया है कि यदि ऐसे परिवार में किसी की हत्या होती है तो उसके परिजन को सरकारी नौकरी दी जाएगी। उद्यमी महिला को उद्यम लगाने हेतु 10 लाख  दिए जाएंगे जिसमें 5 लाख राज्य सरकार की ओर से अनुदान है। इंटर पास लड़कियों को 25 हजार एवं स्नातक को 50 हजार दिए जाएंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में चौक-चौराहों पर सोलर लाइट की व्यवस्था की जाएगी। महिलाओं को सरकारी नौकरियों में हमने 35% का आरक्षण दिया है। महिलाओं के कहने पर ही शराबबंदी की है जिसका लाभ हर परिवार को मिल रहा है।

 

सम्बंधित खबरें