Covid-19 patient in bihar

बिहार की राजधानी पटना में 207 कोरोना संक्रमित जबकि सूबे में कोरोना के 983 नए मरीज मिले

कई महीने बीत गए अब जाकर बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में गिरावट आई है। लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या 1000 के पार ही रहती रही और अब 4 अंक से नीचे उतरकर 3 अंकों में सर्वप्रथम देखने को मिला है।

बता दें कि बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट जारी की गई है, जिसके अनुसार विगत 24 घंटे में कोरोना के 1000 से कम मामले यानि 983 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके साथ ही सूबे बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 लाख 86 हजार 690 हो गई है

बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारी शीर्ष पर है और सूबे की राजधानी पटना में कोरोना का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। एक बार फिर से राजधानी पटना में कोरोना संक्रमितों की संख्या सर्वाधिक हो गई है यानि दो सौ के पार चली गई है।

चलते-चलते यह भी जानिए कि सूबे के सभी जिलों में पूर्णिया के अलावे किसी जिले में अर्धशतक भी नहीं पार किया है। जहां पटना डबल सेंचुरी पार कर 207 संक्रमितों को ले आया है, वहीं पूर्णिया 51 और कोसी प्रमंडल के तीनों जिले- मधेपुरा 34, सहरसा 24 एवं सुपौल 38 पर ही सिमट गया है। ऐसा इसलिए हो रहा है कि चुनाव आयोग द्वारा दी गई चेतावनी के बाद भी लोग मास्क लगाने की अनिवार्यता को समझ नहीं पा रहे हैं।

सम्बंधित खबरें