Samajsevi Dr.Bhupendra Madhepuri paying homage to Mahatma Gandhi on 2nd October 2020 at Dak Bungalow Madhepura.

मधेपुरा में लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा लगाने का संकल्प लिया डॉ.मधेपुरी ने

सत्य-अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं जय जवान, जय किसान के उद्घोषक प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री दोनों का जन्मदिन है- 2 अक्टूबर। यहां बापू की 3 प्रतिमाएं हैं- एक समाहरणालय में, दूसरा भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय कैंपस में और तीसरा शहीद चुल्हाय मार्ग पर स्थित डाक बंगला में।

जानिए कि मधेपुरा में पराधीन भारत में स्वाधीन सोच रखने वाले रास बिहारी लाल मंडल, इतिहास पुरुष शिवनंदन प्रसाद मंडल एवं समाजवादी चिंतक भूपेन्द्र नारायण मंडल आदि की प्रतिमाएं स्थापित करने में अग्रणी भूमिका निभाई है डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी ने। समाजसेवी डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी ने जब शहीद चुल्हाय मार्ग पर स्थित जिला परिषद के डाक बंगला परिसर में बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे तो माल्यार्पण के बाद उन्हें देश के लिए सब कुछ न्योछावर करने वाले लाल बहादुर शास्त्री की याद बारंबार आने लगी। जब शास्त्री जी को माला पहनाने हेतु उनका हाथ उत्सुक एवं मन भावुक होने लगा तो डॉ.मधेपुरी  ने संकल्प लिया कि आने वाले दिनों में सरलता एवं सहजता की मूरत प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा यहां अवश्य लगेगी ताकि जय जवान जय किसान के नारे यहां के जवानों और किसानों में नित् नूतन ऊर्जा का संचार करता रहेगा।

सम्बंधित खबरें