वर्ष 2020 में कोरोना महामारी की विकट परिस्थितियों के बीच निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार विधानसभा चुनाव कराया जाना है। इस चुनाव में मतदाताओं से लेकर मतदान पदाधिकारियों व आलाधिकारियों तक को काफी सतर्कता के साथ चुनाव संपन्न कराने की जिम्मेदारियां निभानी होगी।
बता दे कि सभी अपनी-अपनी जिम्मेदारियों के निर्वहन करने में लग गए हैं। मधेपुरा में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियों की प्रक्रिया शुरू कर दी है- डीएम नवदीप शुक्ला (आईएएस), एवं एसपी योगेंद्र प्रसाद (आईपीएस) ने।
जहां स्थानीय केशव कन्या उच्च विद्यालय में 1400 पीठासीन पदाधिकारियों को 2 पालियों में प्रशिक्षण दिया गया, वहीं मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा में 1000 पीठासीन पदाधिकारियों तथा एस एन पी एम हाई स्कूल में द्वितीय मतदान पदाधिकारियों को उनके कार्यों एवं कर्तव्यों के पालन के बारे में प्रशिक्षण दिया गया।
इस कार्यक्रम को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना सह प्रशिक्षण प्रभारी प्रशिक्षक कृष्ण नंदन सादा ने बखूबी संपन्न किया। तीनों केंद्रों पर 36 योग्य मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम 30 सितंबर से 5 अक्टूबर तक चलेगा। कोविड-19 के कारण सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क को अनिवार्य बताया गया। मास्टर ट्रेनर मनी शंकर कुमार, संजय कुमार दिनकर, सहित अन्य द्वारा पीठासीन पदाधिकारियों के कार्यों व दायित्वों के बारे में बताया गया। ईवीएम एवं वीवीपैट सील करने से लेकर कागजात तैयार करने हेतु विस्तार से प्रशिक्षित किया गया।
चलते-चलते यह भी जानिए कि चुनाव तैयारी को लेकर जहां पटना में निर्वाचन आयोग के सदस्यों द्वारा विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ बैठक की जा रही है, वहीं दिल्ली में एनडीए के घटक दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के निवास पर मीटिंग की जा रही है। चुनाव को संपन्न कराने हेतु नीचे से ऊपर तक सभी अपने-अपने दायित्वों के निर्वहन में लगे हुए हैं।