Director in chief Dr.Umeshwar Prasad Verma died of Corona.

बिहार में कोरोना से स्वास्थ्य विभाग के निदेशक प्रमुख सहित 10 लोगों की मौत

बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के निदेशक प्रमुख डॉ.उमेश्वर प्रसाद वर्मा 67 वर्ष की उम्र में ही कोरोना की चपेट में आ गए और मौत को गले लगा लिए। डॉक्टर वर्मा सहित 10 कोरोना पीड़ितों का इलाज पटना के एम्स में चल रहा था। बिहार में कोरोना ने कई डॉक्टरों को इलाज करने के दरमियान अपनी चपेट में लेकर उन्हें मौत की नींद सुला चुका है।

बता दें कि 24 घंटे के अंदर पटना एम्स में इलाज हो रहे जिन 10 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई उन 10 में से 4 पटना के ही निवासी थे। शेष 6 में दो भोजपुर, एक सारण, एक लखीसराय, एक सोनपुर और एक शेखपुरा जिले के कोरोना संक्रमित शामिल थे। निदेशक प्रमुख डॉक्टर वर्मा तो पटना फुलवारी स्थित मित्र मंडल कॉलोनी के ‘साकेत विहार’ में रह रहे थे।

यह भी जान लें कि कोरोना संक्रमण के कारण मौत को गले लगाने वालों में आरपीएस कॉलोनी के ललन प्रसाद, बाढ़ के पवन कुमार तथा मुगलपुरा-संपतचक के एहसान आलम सम्मिलित हैं। मंगलवार का पटना अपडेट- एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 2145 है।। मंगलवार को कुल 170 संक्रमित मिले। केवल 12 कोरोना पॉजीटिव मरीज एम्स में भर्ती हुए और 10 डिस्चार्ज हुए। 10 की मौत हो गई।

 

सम्बंधित खबरें