Election Commission of India.

बिहार विधानसभा चुनाव के बाबत इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने जारी की प्रेस विज्ञप्ति

नई दिल्ली के अशोक रोड स्थित भारत निर्वाचन आयोग कार्यालय द्वारा 25 सितंबर को बिहार विधानसभा आम चुनाव- 2020 हेतु प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई। बिहार विधानसभा का कार्यकाल दिनांक 29 नवंबर 2020 को समाप्त हो जाएगा। यह कार्यकाल 30 नवंबर 2015 से 29 नवंबर 2020 तक के लिए है।

बता दें कि बिहार में विधानसभा की कुल सीटें हैं- 243, जिनमें 38 सीटें शेड्यूल कास्ट के लिए और 2 सीटें शेड्यूल ट्राइब्स के लिए सुरक्षित हैं। इन सभी सीटों पर स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग को भारतीय संविधान की धारा 324 के तहत अधिकार प्रदान किया गया है।

जानिए कि 2020 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव 3 चरणों में संपन्न किया जाएगा-

प्रथम चरण का मतदान दिनांक 28 अक्टूबर को होगा। इस प्रथम फेज में कुल 71 विधानसभा क्षेत्र में चुनाव होंगे। जिसके 16 जिले होंगे- भागलपुर, बांका, मुंगेर, जमुई, लखीसराय, शेखपुरा, नवादा, गया, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद, भोजपुर, रोहतास, बक्सर, कैमूर और पटना।

द्वितीय चरण का मतदान 3 नवंबर को होगा। इस द्वितीय फेज में कुल 94 विधानसभा क्षेत्र में चुनाव होगा। जिसके 17 जिले होंगे- भागलपुर, खगड़िया, बेगूसराय, समस्तीपुर, वैशाली, नालंदा, पटना, सारण, मुजफ्फरपुर, सिवान, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, दरभंगा, मधुबनी और सीतामढ़ी।

तृतीय चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा। यह तृतीय यानि अंतिम फेज का चुनाव कुल 78 विधानसभा क्षेत्रों में  संपन्न होगा। जिसके 15 जिले होंगे- कटिहार, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, मधुबनी, वैशाली, सीतामढ़ी, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और दरभंगा।

ज्ञातव्य हो कि भागलपुर और पटना में पहले और दूसरे दोनों चरणों में चुनाव होंगे। दरभंगा, मधुबनी, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर और वैशाली में दूसरे एवं तीसरे चरण में भी वोट पड़ेंगे।

यह भी जान लें कि कुल 243 विधानसभा क्षेत्रों के चुनाव नतीजे 10 नवंबर को घोषित कर दिए जाएंगे। चुनाव के दरमियान जनप्रतिनिधि, मतदातागण एवं चुनाव संपन्न कराने वाले कर्मियों को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनना, थर्मल स्क्रीनिंग एवं सैनिटाइजर का प्रयोग करना अनिवार्य होगा।

इस कोरोना काल के चुनाव में 1500 की जगह प्रत्येक मतदान केंद्र पर 1000 मतदाताओं द्वारा वोट डालने की व्यवस्था रहेगी। प्रत्येक मतदाता 6 फीट की दूरी पर खड़ा रहकर अपनी पारी का इंतजार करेंगे। अतिरिक्त इंतजार करने हेतु दरी, कुर्सी की व्यवस्था रहेगी। जहां सोशल डिस्टेंसिंग के नियमानुसार मतदाता इंतजार हेतु बैठेंगे। प्रत्येक मतदाता का थर्मल स्क्रीनिंग किया जाएगा। पानी-साबुन की व्यवस्था मतदान केंद्रों के प्रवेश एवं निकासी द्वार पर रहेगी जिससे मतदाता हाथ धोएंगे। सैनिटाइजर भी प्रवेश व निकासी द्वार पर उपलब्ध कराई जाएगी। हैंड-ग्लव्स की व्यवस्था रहेगी जिसे पहनकर मतदाता हस्ताक्षर करेंगे एवं ईवीएम का बटन दबाएंगे।

मतदान के अंतिम क्षणों में कोविड-19 के मरीज-वोटरों एवं कंटेंटमेंट जोन के वोटरों द्वारा पूरी सुरक्षात्मक व्यवस्था के साथ मतदान कराया जाएगा। निर्वाचन आयोग द्वारा कुल 59 पृष्ठों की अधिसूचना जारी की गई है, जिसे कोई भी सचेतन मतदाता पढ़ना चाहें तो ऑनलाइन पढ़ सकते हैं।

सम्बंधित खबरें