Monsoon at Madhepura

मानसून से मधेपुरावासी घबराए

मधेपुरा शहर के लोगों में जहां एक ओर आगामी स्थानीय निकाय से विधान परिषद सदस्यों के चुनाव की चर्चा जोरों पर है वहीं नगर परिषद के लोगों खासकर व्यापारियों को मानसून के बादल को देखकर घबराहट हो रही है क्योंकि शहर में नाला-निर्माण को लेकर चारों तरफ बड़े-बड़े गड्ढे खोद दिए गए हैं। जहाँ-तहाँ मिट्टी का अंबार लगा है। सड़क संकीर्ण होने के कारण वाहनों का जाम लगना तो साधारण बात हो गई है। लोग ये सोचकर हलकान हैं कि यदि बरसात के मौसम में नालों का निर्माण पूरा नहीं हो सका तो शहर का जीवन नारकीय हो जाएगा। कुछ अनुभवी एवं वरिष्ठ नागरिकों का कहना है कि नाला-निर्माण में अब तक किया गया व्यय कहीं व्यर्थ ना हो जाय।

सम्बंधित खबरें