chunav-ayog-meeting at patna

बिहार चुनाव की तैयारियों का केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम ने लिया जायजा

केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम में शामिल उप चुनाव आयुक्त ने पहले दिन पटना और मुजफ्फरपुर में, दूसरे दिन भागलपुर एवं बोधगया में कुल 19 जिलों के निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी तथा जिला पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक की।

बता दें कि अपने दो दिवसीय बिहार दौरे पर आई केंद्रीय चुनाव आयोग की यह उच्च स्तरीय टीम ने कोरोना संकट के बीच स्थानीय प्रशासन द्वारा किए जा रहे चुनाव की तैयारियों पर संतोष व्यक्त किया। उम्मीद है कि बिहार चुनाव से संबंधित कार्यक्रम की घोषणा शीघ्र ही की जा सकती है।

आयोग के अधिकारियों ने 2 दिनों के इस दौरे के क्रम में कोरोना महामारी की चुनौतियों के बीच प्रशासन द्वारा चुनाव की तैयारी पर संतुष्ट दिखे। सचिवालय सभागार में बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार एवं विभिन्न विभागों के प्रधान सचिवों के साथ उप चुनाव आयुक्त की टीम ने उच्च स्तरीय बैठक की।

अंत में बैठक में यह भी चर्चा हुई कि कोरोना के बढ़ते खतरे के मद्देनजर बिना मास्क लगाए कोई भी प्रक्रिया नहीं की जाएगी। कोरोना के संदर्भ में राज्य व केंद्र सरकारों के दिशा निर्देशों का पालन हर स्तर पर सुनिश्चित किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अमृत प्रत्यय ने कोरोना बचाव के बाबत  प्रेजेंटेशन भी दिया। बूथ की संख्या बढ़ाने एवं पर्याप्त महिला कर्मियों की उपलब्धता भी सुनिश्चित किए जाने पर जोर दिया गया। बैठक में असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर भी निर्देश दिए गए।

 

सम्बंधित खबरें