बिहार में कोरोना के कहर व कोहराम के दौरान बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज होती जा रही हैं। राजनीतिक पार्टियां कोरोना महामारी को भी अवसर में भुनाने में जुटी हुई हैं। चुनाव प्रचार हेतु तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं।
बता दें कि विगत सात-आठ महीनों से सभी लोग कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क लगा रहे थे। कोरोना वायरस से सुरक्षित रहने हेतु कुछ लोग N-95 मास्क ज्यादा कीमत देकर खरीदते थे, परंतु अब राजनीतिक पार्टियां अपने चुनाव चिन्ह तीर, कमल, लालटेन, पंखा आदि के साथ अपने नेता का चित्र बना मास्क मुफ्त में वितरित करने जा रही है।
जानिए कि इस चुनाव के निमित्त अब तक भाजपा सुशांत सिंह राजपूत के फोटो लगे 25 हजार स्टीकर एवं 20 हजार मास्क बाँट भी चुकी है। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित भारत के नक्शे एवं ‘कमल’ चुनाव चिन्ह वाले लगभग 12 लाख मास्क बाँटने की योजना फिलहाल भाजपा ने बना डाली है।
राजद फिलहाल आधिकारिक तौर पर तो अभी तक कुछ नहीं कर रहा है, परन्तु राजद के प्रखंड स्तरीय नेता व कार्यकर्तागण प्रखंड स्तर पर पार्टी के चुनाव चिन्ह ‘लालटेन’ छपे मास्क एवं लालू-राबड़ी आदि के फोटो के साथ लगभग 10 लाख मास्क बाँटने की तैयारी में तत्काल जुटे हैं।
लोजपा द्वारा लगभग 6 लाख मास्क बांटने को लेकर तैयारी की जा रही है। लोजपा अपने मास्क में मधुबनी पेंटिंग शैली का इस्तेमाल करने का निश्चय किया है। कुछ मास्क में यह संदेश अंकित होगा- बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट। सभी मास्क पर रामविलास पासवान और चिराग पासवान का चित्र भी रहेगा।
चलते-चलते यह भी कि जहां रालोसपा 1 लाख मास्क पर ‘पंखा’ चुनाव चिन्ह के साथ बाँटने की तैयारी कर रही है वहीं जदयू के ‘तीर’ वाले मास्क भी आपको अवश्य दिखेंगे।