Welcome to SDM Neeraj Kumar and Farewell to Vrindalal.

मानवता की सेवा ही ईश्वरीय प्रार्थना है- डॉ.मधेपुरी

मधेपुरा अनुमंडल में 27 अगस्त की संध्या में नए एसडीएम नीरज कुमार ने पूर्व एसडीओ वृंदालाल से पदभार ग्रहण किया। कोरोना के कारण विदाई अति संक्षिप्त व सादे समारोह के रूप में किया गया। गायक बाल्मीकि की टीम एवं प्रखर गायिका शशी प्रभा के संध्या भजन में विदाई गीत के साथ समारोह संपन्न हुआ।

इस अवसर पर डीडीसी विनोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में मुख्य रूप से एडीएम उपेन्द्र कुमार व एडीएम शिवकुमार शैव के साथ-साथ एसडीपीओ वसी अहमद एवं सभी बीडीओ, सीओ की उपस्थिति में बारी-बारी से सबों ने उद्गार व्यक्त किया। सबों ने वृंदालाल के काम करने के तरीकों की चर्चाएं की और वर्तमान एसडीओ नीरज कुमार को सहयोग एवं अच्छे कामों में समर्थन देने की बातें कही।

Farewell to outgoing SDM Shri Vrindalal.
Farewell to outgoing SDM Shri Vrindalal.

मौके पर समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र नारायण मधेपुरी ने कहा कि ब्रिटिश हुकूमत द्वारा तत्कालीन बंगाल प्रेसिडेंसी में आपका यह मधेपुरा 3 सितंबर 1845 में अनुमंडल बनाया गया था। उसी मधेपुरा अनुमंडल के निवर्तमान एसडीएम श्री वृंदालाल की विदाई और वर्तमान एसडीएम श्री नीरज कुमार के स्वागत समारोह में डॉ.मधेपुुरी ने यही कहा- वही प्रशासक जनता के दिल में जगह बना पाता है जो मानवता की सेवा को ही ईश्वरीय प्रार्थना मानकर चलता है।

डॉ.मधेपुरी ने वृंदालाल की संवेदनशीलता के कई उदाहरण भी दिए तथा नीरज कुमार नव पदस्थापित एसडीएम को आश्वस्त भी किया कि मधेपुरा की जनता सर्वाधिक संवेदनशील है। आप अपनी संवेदना से दिल में जगह बना लेंगे तो कभी प्रशासनिक कठिनाइयों से आपकी मुलाकात नहीं होगी। सदर बीडीओ आर्य गौतम की देख-रेख एवं कबड्डी के जिला सचिव अरुण कुमार के मंच संचालन से समारोह झमाझम बारिश के बावजूद भी सरस व सफल रहा। प्राइवेट स्कूल्स के अध्यक्ष किशोर कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

सम्बंधित खबरें