जिला मुख्यालय मधेपुरा के बीपी मंडल चौक पर बनी सामाजिक न्याय के लिए संघर्ष करने वाले श्री मंडल की प्रतिमा पर प्रातः 9:30 बजे जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला (आईएएस), आरक्षी अधीक्षक संजय कुमार (आईपीएस), अपर समाहर्ता उपेन्द्र कुमार, समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी, अपर-समाहर्ता शिवकुमार शैव, जदयू प्रवक्ता निखिल मंडल, मो.शौकत अली सहित उपस्थित पदाधिकारी व कर्मचारीगण आदि द्वारा माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित की गई।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार ठीक 10:00 बजे मुरहो में श्री मंडल की समाधि पर उनके तैल चित्र पर डीएम, एसपी, डीडीसी, एडीएम, एसडीएम आदि ने माल्यार्पण किया। पूर्व विधायक मणींद्र कुमार मंडल, विधायक निरंजन मेहता, समाजसेवी डॉ.मधेपुरी आदि ने भी माल्यार्पण व पुष्पांजलि की।
सोशल डिस्टेंसिंग पर नजर बराबर रखते रहे एसडीएम बृंदालाल और मास्क वितरण के साथ-साथ उपस्थित व्यक्तियों को थर्मल स्क्रीनिंग भी किया जा रहा था। इसी बीच जयकृष्ण प्रसाद यादव (आयुक्त स्काउट एंड गाइड) के नेतृत्व में शशि प्रभा जायसवाल, गांधी मिस्त्री सहित मुस्लिम, सिख व ईसाई धर्म के प्रतिनिधि द्वारा भी प्रार्थनाएं की गई।
इसी दौरान समाजसेवी-साहित्यकार प्रो.(डॉ.)भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी द्वारा लिखित बीपी मंडल के जीवन वृत्त की दो हजार प्रतियां नजारत द्वारा छपाई कर वितरण करने का कार्य पूरा किया गया। अंत में डीडीसी विनोद कुमार सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया और फिर कोरोना काल में आयोजित इस सादे समारोह की समाप्ति की घोषणा भी कर दी गई। कोविड-19 के चलते आधे घंटे के अंतर्गत यह पूरा कार्यक्रम समाप्त कर दिया गया।