Nitish Kumar CM

अब सभी शिक्षक होंगे एक समान, ‘नियोजित’ शब्द हटायेगी नीतीश सरकार

सूबे  बिहार की नीतीश सरकार आगामी 5 सितंबर (शिक्षक दिवस) तक राज्य के लगभग 4 लाख प्रारंभिक से लेकर उच्चतर माध्यमिक स्कूल के शिक्षकों को सेवा शर्त का तोहफा देने जा रही है जिससे वे शिक्षकगण राज्य भर में कहीं भी ऐच्छिक स्थानांतरण करवा सकेंगे। इसके अतिरिक्त इन शिक्षकों को ईपीएफ के साथ-साथ प्रोन्नति का भी लाभ पहली बार देने जा रही है।

बता दें कि शिक्षा विभाग इन शिक्षकों के लिए लगभग सारी तैयारी पूरी कर ली है। ऐसा माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 74वां स्वतंत्रता दिवस यानि कल 15 अगस्त को ‘नियोजित शिक्षक’ में से ‘नियोजित’ शब्द हटाने का एलान भी कर सकते हैं। इसके साथ ही संविदा शिक्षकों की कई लंबित मांगें भी पूरी होने वाली है।

चलते-चलते यह भी बता दें कि इन नियोजित एवं नियमित शिक्षकों को समान काम, समान वेतन एवं समान सुविधाएं देने के लिए समाजसेवी-साहित्यकार प्रो.(डॉ.)भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी हमेशा आवाज उठाते रहे हैं। संभव है कि चंद घंटों के इंतजार के बाद ही सीएम नीतीश कुमार कुछ बड़ी घोषणाएं नियोजित शिक्षकों के लिए करे ! साथ ही अनुकंपा के इंतजार में बैठे आश्रितों को डिग्री के आधार पर योग्यता अनुरूप शिक्षक, क्लर्क अथवा चतुर्थवर्गीय कर्मचारी में बहाली की सहमति व स्वीकृति घोषित करे !!

 

सम्बंधित खबरें