भारत का सर्वाधिक प्रतिष्ठित जॉब माना जाता है आईएएस व आईपीएस आदि। इसे पाने के लिए किसी भी विषय में ग्रेजुएशन करके यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की प्रतियोगिता परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों को चयनित किया जाता है।
बता दें कि इस बार UPSC-2019 सिविल सेवा का फाइनल रिजल्ट आज घोषित कर दिया गया है जिसमें कुल 829 प्रतियोगियों को चयनित किया गया है। इनमें जनरल केटेगरी के 304, ओबीसी के 251, एससी कोटा के 129, ST के 61 तथा EWS के 78 प्रतियोगी चयनित किए गए हैं। यह भी जानिए कि सिविल सर्विस UPSC-2019 की लिखित मुख्य परीक्षा सितंबर 2019 में हुई जिसमें कुल 2304 उम्मीदवार सफल हुए जिनके लिए फरवरी में एवं कोरोना के कारण शेष अगस्त (2020) में हुए इंटरव्यू के आधार पर 829 प्रतियोगियों को विभिन्न कोटियों से लिए गए।
इस UPSC-2019 परीक्षा के टाॅॅॅपर हरियाणा के प्रदीप सिंह सहित सफल टॉप 10 की सूची इस प्रकार है- (1.) प्रदीप सिंह (2.)जतिन किशोर (3.) प्रतिभा वर्मा (4.)हिमांशु जैन (5.)जयदेव सीएस (6.)विशाखा यादव (7.)गणेश कुमार भास्कर (8.)अभिषेक सर्राफ (9.) रवि जैन और (10.)संजीता महापात्रा ।
चलते-चलते यह भी बता दे कि रिजल्ट में किसी तरह की समस्या को लेकर प्रतियोगी अपना आवेदन 15 दिनों के अंदर ही दे सकते हैं। यदि इससे जुड़ा कोई प्रश्न पूछना हो तो वे UPSC कैंपस में जाकर किसी भी वर्किंग डेज को सुबह 10:00 से शाम 5:00 बजे तक जानकारी हासिल कर सकते हैं अन्यथा समयानुसार 011-2338 5271 नंबर पर फोन करके भी जानकारी हासिल की जा सकती है।