6वीं लॉकडाउन के दौरान भी बिहार में प्रतिदिन कोरोना के कहर के कारण हालात विस्फोटक होते जा रहे हैं। मंत्री, विधायक, सांसद से लेकर जिले के आलाधिकारियों के साथ-साथ बड़े-बड़े डॉक्टरों को भी कोरोना अपनी चपेट में लेते जा रहा है।
बता दें कि बिहार के एक और दिग्गज राजनीतिज्ञ कामरेड सत्यनारायण, जो विधायक भी रहे और सीपीआई के स्टेट सेक्रेटरी भी, की पटना एम्स में कोरोना-इलाज के दौरान रविवार की देर रात मृत्यु हो गई। लोग बोलते हैं कि उनके निधन से कम्युनिस्ट आंदोलन का एक युग धराशाई हो गया।
यह भी जानिए कि बिहार ही नहीं बल्कि संपूर्ण भारत में कोविड-19 का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना का आतंक इस कदर बढ़ रहा है कि लोगों को घर में बंद होकर रहने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
जहां भारत में पिछले चौबीस घंटों में 55 हजार की संख्या पार किया कोरोना संक्रमितों ने वहीं बिहार की राजधानी पटना में ही ठीक उतने ही समय में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या 500 के पार हो गई।
अब तक भारत में जहां कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 18 लाख और मरने वालों की कुल संख्या 38 हजार पार कर गई है वहीं बिहार में संक्रमितों का आंकड़ा 58 हजार के करीब हो गया है और मृतकों की संख्या 300 के पार। कोरोना के बाबत आज भारत के लिए लगातार पांचवां दिन है जब देश में संक्रमितों की संख्या प्रतिदिन 50 हजार से अधिक हो रही है।