अगस्त का महीना क्रांति का महीना सदा से रहा है। आज 2020 के अगस्त महीने की 1 तारीख है और कोरोना का कहर ऐसा कि संक्रमितों का आंकड़ा 50 हजार के पार हो गया है। बिहार में अब कोरोना से हालात विस्फोटक होते जा रहे हैं।
बता दें कि विगत 24 घंटे में 500 के पार कोरोना संक्रमित केवल पटना में मिले हैं। इसके साथ सूबे में संक्रमितों के मामले हो गए 3000 के पार जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर हो गई 300 के पार।
बकौल स्वास्थ्य विभाग पटना सहित इन जिलों (गया-126, मधुबनी-122, मुजफ्फरपुर-125, नालंदा-146, रोहतास-156 तथा वैशाली-123) में 100 के पार कोरोना संक्रमित नए मरीज मिले हैं। कई जिले तो अर्धशतक बनाकर बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 51 हजार तक पहुंचा दी है।
चलते-चलते यह भी बता दें कि पिछले 24 घंटे में 2000 कोरोना संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हुए हैं। इस दरमियान कोरोना ग्रसित मरीजों के कुल 22 हजार के पार सैंपल की जांच की गई है जो एक रिकॉर्ड है। कोसी क्षेत्र के तीनों जिले भी और अर्धशतक और शतक बनाने में लगे हैं जहां मधेपुरा में 45, सहरसा में 54 और सुपौल में 80 नए संक्रमितों की पहचान की गई है।