बिहार में कोरोना के कहर को देखकर केंद्र सरकार ने बिहार को तीन लाख और रैपिड एंटीजन टेस्ट किट भेजा है जिससे कोरोना जांच में तेजी आएगी। राज्य सरकार ने 280000 रैपिड एंटीजन टेस्ट किट उपलब्ध करा लिया है। से 20000 रैपिड एंटीजन टेस्ट किट भारत सरकार ने भिजवाया है जिन्हें प्रत्येक जिले में भेजा जा रहा है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी इस जांच किड्स के जरिए जांच शुक्र शुरू कर दी गई है।
बता दें कि कोरोना के कोहराम की समीक्षा कराने के बाद भारत सरकार द्वारा बिहार को पर्याप्त संख्या में वेंटिलेटर की आपूर्ति की गई है। सर्वप्रथम 100 वेंटिलेटर और दूसरे खेप में 264 वेंटीलेटर भेजा है केंद्र सरकार ने। राज्य सरकार ने 30 वेंटिलेटर क्रय किया है तथा 8 अन्य स्रोतों से प्राप्त होने के बाद कुल 402 वेंटिलेटर अब तक प्राप्त हुए हैं। 1दो से तीन सप्ताह में केंद्र सरकार द्वारा 100 वेंटिलेटर और दिया जाएगा, तब स्वास्थ्य विभाग को 500 वेंटीलेटरों के जरिए इलाज में कुछ राहत मिलेगी। यूं पूर्व में भी केंद्र से 4500 “बी” टाइप और 3888 “डी” टाइप ऑक्सीजन गैस सिलेंडर बिहार सरकार को प्राप्त हुआ है।
चलते-चलते यह भी बता दें कि भारत सरकार के सहयोग एवं बिहार सरकार की संवेदनशीलता से हर स्तर पर लोगों को कोरोना जांच कराना आसान हुआ है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर अब जांच की व्यवस्था होने से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की जांच शीघ्र और आसानी से होने लगी है।