कोरोना वायरस का संक्रमण दिन प्रतिदिन आकाश छूता जा रहा है। विगत 24 घंटे में कोरोना के कुल लगभग 46000 नए पॉजिटिव केस के सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना से कुल 1129 लोगों की जान भी चली गई है।
बता दें कि अब तक भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए प्रतिदिन के आंकड़े की चर्चा पर ध्यान दें तो 1129 लोगों की मौत की संख्या ने अब तक के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं।
अब तक भारत में कोरोना वायरस का कुल मामला 12 लाख 48 हजार 635 पार कर गया है। देश में फिलहाल कोरोना के 4 लाख 26 हजार 201 एक्टिव मामले हैं। कोरोना की चपेट में आने के बाद अब तक कुल 29861 लोगों ने अपनी जान गवाई है और अब तक 7 लाख 82 हजार से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो कर घर वापस लौट चुके हैं। घर में रहिए, हिम्मत बनाए रहिए और इम्युनिटी बढ़ाने के सभी उपाय करते रहिए।