Patna High Court

कोरोना के चलते पटना हाई कोर्ट भी बंद रहेगा- 27 जुलाई से 6 अगस्त तक

सूबे बिहार के पटना उच्च न्यायालय में 11 दिनों का अवकाश रहेगा- यानि 27 जुलाई से 6 अगस्त तक बंद रहेगा हाई कोर्ट। पटना हाई कोर्ट द्वारा गर्मी की छुट्टी में यह परिवर्तन राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते किया गया है जबकि सूबे के अंदर कलक्टर और कमिश्नर भी कोरोना की चपेट में आने लगे हैं।

बता दें कि वर्ष 2020 में हाईकोर्ट द्वारा गर्मी की छुट्टी 24 मई से 21 जून तक निर्धारित किया गया था, परंतु इस छुट्टी को उस समय टाल दिया गया था। अब जबकि कोरोना के चलते सर्जन से लेकर सिविल सर्जन तक प्राण गंवाने लगे हैं, राजनीतिक पार्टियों के नेताओं को भी कोरोना ग्रसने लगा है तथा बैंक कर्मियों से लेकर चिकित्सा कर्मियों को भी कोरोना दबोचने लगा है- तब हाई कोर्ट द्वारा छुट्टी में इस तरह का परिवर्तन किया गया है।

चलते-चलते यह भी बता दें कि बिहार के कई जिलों में बाढ़ का कहर भी कोहराम मचा रहा है। वर्षापात और वज्रपात के कारण बिहार पर लगातार बाढ़ का संकट कायम है। सरकार ने बारिश और वज्रपात को लेकर ग्रीन अलर्ट भी जारी किया है। और तो और….. देश ने तो कोरोना के चलते ट्रेन से लेकर प्लेन तक और विद्यालय से लेकर महाविद्यालय तक को बंद कर दिया है। इमरजेंसी सेवाओं के अतिरिक्त सब कुछ बंद है।

सम्बंधित खबरें