Dr.R.R.Jha civil surgeon Samastipur

बिहार में कोरोना के कहर ने पकड़ी रफ्तार, संक्रमितों की संख्या हुई 30 हजार के पार

बिहार में हर दिन कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ती जा रही है। सूबे में 732 नए मामले के साथ संक्रमितों की संख्या हो गई 30 हजार के पार। विगत 24 घंटे में 10+1 यानि कुल 11 कोरोना पॉजिटिवों की मौत हो गई है जिसमें एक समस्तीपुर के सबसे काबिल एवं लोकप्रिय सर्जन सह जिले के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.आरआर झा को कोरोना आख़िर अपना शिकार बना ही लिया।

बता दें कि डॉ.झा एक सप्ताह से कोरोना संक्रमित होकर पटना एम्स में इलाजरत थे जबकि 2 महीने पूर्व ही वे समस्तीपुर जिले के सिविल सर्जन का पदभार संभाला था। टेस्ट रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिलते ही डॉ.झा को गत 13 जुलाई को ही पटना एम्स में ले जाया गया। इलाज के दरमियान उन्हें 18 एवं 19 जुलाई को दो बार प्लाज्मा का समुचित डोज भी चढ़ाया गया। सुधार होने की खबर तो मिली परंतु, हजारों लोगों की जान बचाने वाले डॉ.आरआर झा के लिए न तो शुभचिंतकों की दुआ काम आई और ना ही एम्स में दवा का ही कोई असर हो सका। सुबह-सवेरे डॉ.झा इस विश्वव्यापी महामारी कोरोना से जंग हारकर दुनिया को अलविदा कह दिया। डॉ.झा की यह खबर सुनकर जिलेवासी के साथ-साथ संपूर्ण बिहारवासी हतप्रभ ही नहीं बल्कि दहशत में आ गए हैं।

सम्बंधित खबरें