Corona blast in Bihar

बिहार में 10 दिनों में दोगुने हुए कोरोना के मामले, समीक्षा के लिए केंद्रीय टीम आज पहुंचेगी पटना

बिहार में कोरोना का दिशाहीन विस्फोट शुरू हो गया है तभी तो 10 दिनों में ही कोरोना संक्रमितों की संख्या दोगुनी हो गई है और यहां कोरोना की स्थिति प्रतिदिन बदतर होती जा रही है। यहां किसी जिले में सिविल सर्जन तो किसी जिले में जिला अधिकारी भी कोरोना पॉजिटिव होते जा रहे हैं। प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हो रही है।

बता दें कि 1 दिन कबल कोविड-19 के डेढ़ हजार से अधिक नए मामले आने के साथ संक्रमितों की संख्या  25 हजार के करीब पहुंच गई। जुलाई के 18 तारीख तक में ही संक्रमितों की संख्या में 2.5% की वृद्धि हो गई। मौत भी सेंचुरी लगाने जा रही है।

यह भी जानिए कि बिहार में मरीजों के ठीक होने की दर में भी अप्रत्याशित गिरावट आई है। 1 जुलाई को ठीक होने की दर 77.5% से घटकर आज की तारीख में 63.1% हो गई है।

इन सारे तथ्यों की जानकारियां प्राप्त होते ही केंद्र सरकार ने एक 3 सदस्यीय टीम द्वारा समीक्षा कराने की स्वीकृति दे दी है, जो आज किसी वक्त पटना पहुंचने ही वाली है। समीक्षा उपरांत टीम की अनुशंसा अनुसार केंद्र सरकार द्वारा बिहार सरकार को कोविड केयर कोच की संख्या में वृद्धि की जाएगी और रैपिड एंटीजन टेस्ट हेतु केंद्रों की संख्या तीन गुनी-चार गुनी बढ़ाने हेतु विशेष सहयोग मुहैया कराया जाएगा।

चलते-चलते यह भी कि दोनों सरकारें अपने दायित्वों का निर्वहन करने में सतत प्रयत्नशील है ही, हम जनगण को भी घर में रहकर या बाहर निकलने पर मास्क लगाकर या अन्य सारे चिकित्सीय एवं प्रशासनिक निर्देशों का अक्षरशः पालन करने का भरसक प्रयत्न करते रहना चाहिए।

 

सम्बंधित खबरें