Man killed himself at Patna AIIMS due to fear of Covid-19.

बिहार में कोरोना ने शुरू किया मौत का तांडव

बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सूबे बिहार में बीते 24 घंटे में 16 लोगों ने कोरोना के चलते मौत को गले लगाया जिसमें मगध डेयरी के मैनेजिंग डायरेक्टर एके कर्ण एवं बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष जनाब इरशादुल्लाह की बेगम इमराना जरीन सहित 16 कोरोना संक्रमित की मौत हो गई।

बता दें कि विगत 24 घंटे में 5 लोगों की मौत पटना में और मुंगेर एवं गया में 2-2 तथा भागलपुर, बेगूसराय, औरंगाबाद, नवादा व सारण जिले में 1-1 व्यक्ति की मौत के साथ सूबे बिहार में कोरोना संक्रमण से मौत को गले लगाने वालों की संख्या बढ़कर 159 तक पहुंच गई है।

यह भी जानिए कि बिहार प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमित के जितने मामले प्रकाश में आए हैं वह आंकड़ा 21 हजार के पार चला गया है। जबकि बिहार में 13 हजार  5 सौ 30 से अधिक संक्रमित कोरोना वायरस को मात देने में सफल रहे हैं। फिर भी कोरोना के तांडव ने मंत्री से लेकर संत्री और डॉक्टर से लेकर स्वास्थ्य कर्मी तक को अपनी चपेट में लेने में तनिक भी देर नहीं किया है। पटना में ही दो डॉक्टरों की जान कोरोना ने ले ली। संक्रमण के मामले में पटना के कोरोना टॉप पर रहने के कारण ही तो पूरे राज्य में 31 जुलाई तक लाॅकडाउन लगा दिया गया है। बावजूद इसके बिहार में कोरोना विस्फोट हो रहा है। पटना तो आजकल सूबे बिहार का सबसे बड़ा कौन बन गया है।

सम्बंधित खबरें