सूबे बिहार के मधेपुरा जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है। कोविड-19 की चपेट में मधेपुरा जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं पदाधिकारी भी आने लगे हैं।
बता दें कि सरकारी महकमे से जारी रिपोर्ट के अनुसार जिले के स्वास्थ्य विभाग के मुखिया होते हैं सिविल सर्जन जो अपने अंदर कार्यरत एक डॉक्टर एवं चार स्वास्थ्य कर्मियों सहित खुद भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। यह जानकारी गुरुवार की शाम में जारी की गई।
यह भी जानिए कि मधेपुरा के सिविल सर्जन की गाड़ी के ड्राइवर व जिला स्वास्थ्य समिति के अधिकारी व कर्मचारीगण कोरोना संक्रमित निकलने की जानकारी पूर्व में ही प्राप्त हो चुकी है। एक दिन पूर्व मधेपुरा के डीसीएलआर सहित जिला नजारत की एक चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।
चलते-चलते यह भी कि सुपौल एसडीओ की पत्नी जो मधेपुरा जिले के सीडीपीओ के रूप में कार्यरत है वो भी कोरोना पॉजिटिव निकली है।