बिहार में कोरोना का कहर लगातार जारी है। दो-दो डॉक्टरों की मौत के साथ 150 के आंकड़े पार करने वाले सूबे बिहार में मंत्रियों व आलाधिकारियों को अपनी चपेट में लेते हुए कोरोना मुख्यमंत्री निवास और राजभवन सरीखे प्रमुख स्थानों पर भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की हिम्मत दिखाता रहा है।
बता दें कि बिहार में कोरोना इन दिनों तूफान मचा रखा है। बिहार बीजेपी के 75 नेता एक ही दिन कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इतनी बड़ी संख्या में रूलिंग पार्टी के नेताओं का संक्रमित होना चिंता का विषय तो है। इस खबर के बाद सियासी गलियारे में हड़कंप मच गया है। परंतु भोजपुर के एसपी सुशील कुमार आईपीएस जब कोरोना संक्रमित हुए तो वे घबराएं नहीं… बिल्कुल साधारण लोगों की तरह पैनिक नहीं हुए बल्कि डॉक्टर से संपर्क कर अपने निवास पर ही होम आइसोलेशन में चले गए। कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद भी हिम्मत से लड़े। उनकी बेटी भी कोरोना पॉजिटिव हो गई तो उसे भी उन्होंने होम आइसोलेशन में ही रखा और कोरोना को मात दिया। वेे डॉक्टरों की सलाह से आवश्यक दवाइयां भी घर पर ही लेते रहे। ठीक होकर एसपी सुशील कुमार अपनी ड्यूटी पर पुनः कार्यरत हो गए हैं और कोरोना पीड़ित लोगों के लिए उदाहरण बन चुके हैं।
भोजपुर के लोकप्रिय एसपी सुशील कुमार लोगों से यही कहते हैं कि कोरोना से घबराना नहीं है। कोरोना पॉजिटिव होने पर हिम्मत बनाए रखें… सांस लेने में कठिनाई हो तभी अस्पताल में भर्ती होवें वरना होम आइसोलेशन में रहकर इम्यूनिटी बढ़ाने वाली चीजों पर ध्यान देते रहिए, क्योंकि कोरोना वायरस की कोई दवा अभी नहीं बनी है।