हाल-फिलहाल कोरोना के मामले बिहार में बढ़ते हुए देख झारखंड सरकार ने बिहार से आने वाली ट्रेनों पर 13 जुलाई से रोक लगा दी है इसलिए कि झारखंड में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं।
बता दें कि कोरोना के बढ़ते संकट को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे द्वारा झारखंड सरकार के आग्रह पर इतना बड़ा फैसला लिया गया है। इस फैसले के तहत 13 जुलाई से बिहार और झारखंड दोनों राज्यों के बीच रेल-सेवा को यात्रियों के लिए रोक दिया गया है। भारतीय रेल द्वारा लिया गया यह फैसला अगले आदेश तक लागू रहेगा।
यह भी जान लें कि दानापुर-टाटा (अप एंड डाउन) ट्रेन का परिचालन अगले आदेश तक के लिए रोक दिया गया है जबकि पटना-रांची (अप एंड डाउन) जनशताब्दी एक्सप्रेस का परिचालन अगले आदेश तक केवल पटना से गया तक ही होगा।