MP Dinesh Chandra Yadav, Samajsevi Dr.Bhupendra Narayan Yadav Madhepuri, JP Senani Indranarayan Pradhan and media men and Party workers at Circuit House Madhepura.

मधेपुरा सांसद श्री दिनेश चंद्र यादव का जिले के अतिथिशाला में कार्यकर्ताओं से वर्चुअल संवाद

बता दें कि जदयू सांसद श्री दिनेश चंद्र यादव द्वारा जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कोरोना काल में किए गए कार्यों का अनलॉक- 01 के दरमियान आज दिनांक 25 जून (गुरुवार) को दोपहर 12:00 बजे से अपराहन 1:00 बजे तक जिले के कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल संवाद किया गया।

जानिए कि सांसद श्री यादव के मधेपुरा जिला अतिथिशाला में आगमन की जानकारी मिलते ही जदयू के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी, जेपी सेनानी इंद्र नारायण प्रधान, प्राचार्य सत्यजीत, बीबी प्रभाकर, योगेंद्र महतो, जिला अध्यक्ष प्रो.विजेंद्र नारायण यादव, अशोक चौधरी, संजय भगत, गुड्डी देवी, मंजू देवी….. चंद्रशेखर… आदि उपस्थित हुए। बिहारीगंज के विधायक श्री निरंजन मेहता एवं पूर्व विधायक डॉ.अरुण कुमार कुछ विलंब से पहुंचे।

सांसद दिनेश चंद्र यादव ने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का उपयोग कर सभी ग्रामीण कार्यकर्ताओं से संपर्क किया, उनका अभिवादन किया तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा कोरोना काल में राज्य से बाहर 21 लाख कामगारों के खाते में ₹1000 दिए जाने की चर्चा की। कोरोना काल में 1 करोड़ 54 लाख राशन कार्डधारी के खाते में ₹1000 ट्रांसफर किए गए तथा 21 लाख राशनकार्डधारियों को नए राशन कार्ड वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि श्रमिकों को 125 दिनों तक 25 तरह की योजनाओं से लाभ मिलेगा। सांसद महोदय ने प्रेस प्रतिनिधियों को विस्तार से रोड निर्माण, बिजली, नल-जल योजना सहित शहीदों के परिवार के लिए विशेष पैकेज की जानकारियां दी।

सम्बंधित खबरें