BIHAR Board Topper Himanshu Raj

दसवीं की परीक्षा में बिहार बोर्ड के टॉपर बने हिमांशु राज

बिहार बोर्ड की दसवीं परीक्षा के टॉपर बने रोहतास जिले के हिमांशु राज। पिताश्री के साथ सब्जी बेचने वाला हिमांशु किसी तरह 14 घंटे पढ़ाई के लिए निकालकर आखिर 96.2 फ़ीसदी अंक यानी (481 नंबर) हासिल कर बिहार बोर्ड 2020 का टॉपर बन ही गया।

हिमांशु ने कहा कि उसके पापा किसान हैं जो दूसरों के खेत पट्टे पर लेकर सब्जी की खेती करते हैं। हिमांशु अपने पिता की मदद करते हुए किसी तरह 14 घंटे पढ़ाई के लिए निकालकर बिहार टॉपर बना। वह सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना चाहता है।

इस बार बिहार बोर्ड का रिजल्ट शिक्षा विभाग द्वारा जारी किया गया है। ज्ञातव्य हो कि इस वर्ष कुल 15 लाख 29 हजार 333 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जिसमें 12 लाख 4 हजार 30 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। गत वर्ष की तुलना में पास करने वालों की प्रतिशत इस वर्ष थोड़ा कम रहा यानि 100 में 80 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। दुर्गेश कुमार 96 फ़ीसदी अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहा यानि सेकंड टाॅपर बना।

चलते-चलते यह भी बता दें कि इस वर्ष की बिहार बोर्ड परीक्षा में कुल 7 लाख 29 हजार 213 लड़के एवं 7 लाख 64 हजार 858 लड़कियां सम्मिलित हुई थी। इनमें उत्तीर्ण होने वालों की संख्या लगभग 12 लाख और प्रथम श्रेणी पाने वालों की संख्या 4 लाख 3 हजार 393 है। इस बार के परीक्षाफल में लड़कों ने अपना वर्चस्व बनाए रखा।

सम्बंधित खबरें