Book on Shivnandan Mandal , 1st Law Minister Bihar

पुस्तक का लोकार्पण

मुख्यमंत्री सचिवालय में माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को “इतिहासपुरुष शिवनंदन प्रसाद मंडल” के लेखक डॉ. भूपेन्द्र मधेपुरी ने दिनांक 11 जून 2015 को उक्त पुस्तक भेंट की जिसे माननीय मुख्यमंत्री ने लोकार्पित करते हुए कहा कि शिवनंदन बाबू जैसे क्रांतिवीर पर पुस्तक लिखकर मधेपुरीजी ने सराहनीय काम किया है। यह काम तो बहुत पहले ही होना चाहिए था। शिवनंदन बाबू आधुनिक बिहार के निर्माताओं में एक रहे हैं।

माननीय मुख्यमंत्री द्वारा व्यक्त इन उद्गारों के उपरान्त इस अवसर पर मौजूद वित्त मंत्री श्री बिजेन्द्र यादव, पथनिर्माण मंत्री श्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह तथा धार्मिक न्यास परिषद, बिहार के अध्यक्ष आचार्य किशोर कुणाल ने भी डॉ. मधेपुरी के प्रयास की सराहना की।

सम्बंधित खबरें