देश भर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2 लाख 16 हजार 919 हो गई है जिसमें पिछले 24 घंटे में आये 9304 नए मामले भी हैं। स्पष्ट है कि लाॅकडाउन खुलने के बाद देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं यानी जबरदस्त उछाल आया है।
बता दे कि देश में अब तक 6075 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हो चुकी है। राहत की बात यही है कि लगभग 50% यानी 104107 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं। फिलहाल देश में एक्टिव कोरोना केस की संख्या 1लाख 6 हजार 737 है। विगत कुछ दिनों से मरीजों के ठीक होने का आंकड़ा तेजी से बढ़ने लगा है।
वहीं सूबे बिहार में जहां अब तक 27 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हुई है वहीं कोरोना संक्रमित की कुल संख्या- 4420 है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 94 नए मरीज मिले हैं।
बता दें कि प्रदेश के 24 जिलों में मिले 94 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज…. जिला बार निम्न प्रकार हैं- जहां पूर्णिया व वैशाली में कोरोना संक्रमित मिले 12-12, सुपौल-जानाबाद-रोहतास-गोपालगंज में 7-7 सहरसा-पटना में 4-4, भागलपुर-बेगूसराय में 3-3 और समस्तीपुर-जमुई-अरवल-नालंदा-दरभंगा में 2-2 वहीं सीतामढ़ी-लखीसराय-कैमूर-औरंगाबाद-मुजफ्फरपुर-मोतिहारी और मुंगेर जिले में 1-1 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं।