कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर किए जा रहे उपायों व कार्यों की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हर दिन स्वयं उच्चस्तरीय समीक्षा कर रहे हैं। इसी क्रम में 21 मई 2020 को उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक कर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। इनमें पांच प्रमुख निर्देश इस प्रकार हैं।
पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर सभी प्रवासी मजदूरों की डोर टू डोर विस्तृत स्क्रीनिंग कराई जाय। इससे सभी की सुरक्षा हो सकेगी।
स्क्रीनिंग की यह प्रक्रिया लगातार जारी रखी जाय। एक अंतराल के बाद पुन: स्क्रीनिंग कराई जाय और इसका फॉलोअप भी किया जाय।
कोरोना संक्रमण की जांच एवं बचाव से संबंधित जो भी उपकरण प्राप्त हुए हैं या शीघ्र प्राप्त होने वाले हैं, उन्हें फंक्शनल करने हेतु कार्रवाई की जाय।
स्वास्थ्य विभाग हरसंभव स्रोत से वेंटिलेटर, टेस्टिंग किट, पीपीई किट, दवाओं एवं जरूरी उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करे।
रोजगार उपलब्ध कराने हेतु बनाया गया राज्यस्तरीय टास्क फोर्स अविलंब कार्य शुरू करे और प्रवासी मजदूरों के लिए श्रमनीति तैयार करने के संबंध में शीघ्र सुझाव दे।
अपने पाठकों को बता दें कि 21 मई तक बिहार में कुल 593 पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हुए हैं तथा राज्य में कुल 10 हजार 353 प्रखंडस्तरीय क्वारंटाइन सेंटर चल रहे हैं, जिनमें 7 लाख 45 हजार 881 लोग आवासित हैं।