B.P.Mandal

बीपी मंडल व फणीश्वर नाथ रेणु को याद किया डॉ.मधेपुरी ने

जिन महापुरुषों ने देश व समाज के उन्नयन के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर किया है वही देश एक छोटे से कीटाणु कोरोना वायरस के कारण आज घर के अंदर बंद है। समस्त राजकीय समारोह पर ब्रेक लग गया है। चाह कर भी सोशल डिस्टेंसिंग  के कारण हम सम्मिलित रूप से समारोह नहीं कर सकते। अस्तु बीपी मंडल की पुण्यतिथि (13 अप्रैल) के दिन उन्हें एवं कथा सम्राट फणीश्वर नाथ रेणु (जिन दोनों महापुरुषों के नाम भारत सरकार ने डाक टिकट भी जारी किया है) को याद करते हुए समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी ने अपने मधेपुरा वार्ड नं- 20 स्थित निवास वृदावन में सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए समस्त संसार वासियों से यही कहा-

आज कोरोना के कहर के खिलाफ जंग में जूझ रहे भारत को ही नहीं बल्कि संसार के समस्त देशों को मदद करने की बारी है आपकी। मौत की आहटों को आप ध्यान से सुनिए और जो जहां हैं वहीं रहिए… जान है तो जहान है। आपके खुद की हिफाजत से ही आपका संसार महफूज रहेगा। आप सफाई से ज्यादा स्वच्छता पर ध्यान दीजिए। लगातार हाथों को साबुन से साफ कीजिए और हाथों से मुंह-नाक-आंख को नहीं छुईए। हर हाल में सोशल डिस्टेंस मेंटेन कीजिए। एयर कंडीशनर मशीन का इस्तेमाल नहीं कीजिए। मन को संकल्प और संयम से ओत-प्रोत करते रहिए।

Fanishwar Nath Renu.
Fanishwarnath Renu.

लॉकडाउन के दरमियान अपने रहनुमाओं को अवश्य स्मरण कीजिए तथा कोरोना वायरस से लड़ने एवं जीतने के सभी उपायों का डटकर अनुसरण करते रहिए- आज के दिन इन दोनों हस्तियों के प्रति हमारी यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

सम्बंधित खबरें