महात्मा जोतीबा फुले की 193वीं जयंती पर समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र नारायण मधेपुरी ने शनिवार को मधेपुरा स्थित अपने वृंदावन निवास में कोरोना के कारण सोशल डिस्टेंसिंग के तहत श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए यही कहा-
मानवता के कल्याण के लिए हमें जितना भी कष्ट उठाना पड़े….. सभी कार्यों का परित्याग कर घर के अंदर ही रहना पड़े….. हम सभी वैसा ही करें। प्रशासन एवं चिकित्सकों द्वारा निर्धारित जो भी नियम बताए गए हैं उसका पालन करें। इसके अतिरिक्त हम जितना दान कर सकते हैं- देश के लिए… देश में रहने वाले गरीब मजदूर-किसान के लिए तथा पशु-पक्षी के लिए… उतना भर दान हर कोई अवश्य करें। पर सेवा और पर उपकार में हम सब प्रतिदिन लगे रहें।
यह भी ध्यान देंगे कि हमारे आस-पास कोई भूखा नहीं सोये… यही आज की तारीख में जोतीबा फुले के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी तथा कोरोना वायरस को परास्त करने का सच्चा मार्ग भी।