अमेरिकी आईटी इंजीनियर पॉल क्लिंगर ने दुनिया का सबसे छोटा लैपटॉप बनाया है जिसका स्क्रीन मात्र 1 इंच की है। पॉल क्लिंगर ने इसे मात्र 7 दिनों में ही तैयार किया है जिसकी कीमत माात्र $85 यानी लगभग 6 हजार रूपया है। उपयोगकर्ता इस लैपटॉप पर गेम भी खेल सकते हैं। जिसका डिस्प्ले .96 सेंटीमीटर का है।
बता दे की आईटी इंजीनियर पॉल क्लिंगर के अनुसार इस लैपटॉप का नाम उन्होंने ‘थिंक टिनी’ रखा है। यह लैपटॉप आईबीएम के थिंकपैड का छोटा रूप है। थिंक टिनी जैसे सबसे छोटे लैपटॉप में थिंक पैैड की तरह कीपैड के बीच में लाल रंग का ट्रैक प्वाइंट स्टाइल कर्सर कंट्रोलर भी लगाया गया है। इस मिनी लैपटॉप में 300 एमएएच की बैटरी लगाई जाती है जिस बैटरी को चार्ज भी किया जा सकता है।
चलते-चलते यह भी बता दें कि इस मिनी लैपटॉप में एक 14- पिन एटी टिनी 1614 माइक्रोकंट्रोलर (20 मेगा हर्ज) है जो एक छोटे 128×64 पिक्सेल ओएलईडी डिस्प्ले से जुड़ा है और इसमें 7 लाइनों वाला बोर्ड भी है।