कोरोना वायरस से लड़ने में करुणा है हथियार: नरेन्द्र मोदी

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बुधवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी की जनता से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये रूबरू हुए। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने काशी की जनता के सवालों को सुनकर उन्हे जवाब भी दिए। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि देश इस समय संकट की घड़ी से गुजर रहा है और ऐसे में काशी सबको मार्गदर्शन दे सकती है। इस दौरान प्रधानमंत्री ने एक बार फिर से लोगों को घरों में ही रहने के लिए कहा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी बातचीत के दौरान महाभारत का जिक्र करते हुए कहा कि महाभारत का युद्ध 18 दिनों में जीता गया था, अब कोरोना से यह युद्ध 21 दिनों में जीतने की कोशिश है। पूरे विश्व में करीब एक लाख से अधिक लोग इस वायरस के शिकंजे से बाहर आ चुके हैं, वहीं भारत में भी दर्जनों लोग कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी बातचीत के दौरान कोरोना वायरस से जुड़े एक हेल्पलाइन नंबर का भी जिक्र किया। इस हेल्पडेस्क को सरकार ने व्हाट्सऐप के साथ मिलकर तैयार किया है। प्रधानमंत्री ने बताया कि लोग 9013151515 पर ‘नमस्ते’ लिखकर व्हाट्सऐप की हेल्पडेस्क से जुड़ सकते हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी ने इस मौके पर सभी से गलतफहमी और अंधविश्वास से दूर रहने की अपील की। अपनी बातचीत में उन्होंने डॉक्टरों को भगवान बताया। इसी के साथ उन्होने यह भी कहा कि चिकित्साकर्मियों के साथ भेदभाव करने वालों के ऊपर सख़्त कार्रवाई की जाएगी।
कोरोना वायरस से लड़ने में प्रधानमंत्री ने करुणा को हथियार बताया। एक व्यापारी के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि इस नवरात्रि के मौके को देखते हुए हम 21 दिनों में नौ परिवारों की मदद कर इस नवरात्रि को सफल बना सकते हैं।
ध्यातव्य है कि कल मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी ने देश को संबोधित करते हुए 14 अप्रैल तक पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा करते हुए देशवासियों से सोशल डिस्टेन्सिंग पर अमल करने की अपील की थी।

सम्बंधित खबरें