पतंजलि होली का आयोजन रासबिहारी विद्यालय के परिसर में 9 मार्च (मंगलवार) को डॉ.एन.के.निराला के नेतृत्व में आयोजित किया गया। प्रातः 6:00 बजे से आयोजित इस पतंजलि होली समारोह में पतंजलि योग कक्षा के नर नारियों के अतिरिक्त शिक्षक, समाजसेवी, चिकित्सक एवं छात्र-छात्राएं भी सम्मिलित हुए।
स्वामी रामदेव के योग द्वारा शरीर, मन और आत्मा को एक साथ लाने वाले योग कक्षा की समाप्ति के बाद पतंजलि होली का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर महिला योग शिक्षिका रूबी कुमारी व अन्य द्वारा अतिथियों- डॉ.भूपेन्द्र नारायण मधेपुरी, डॉ.अमोल राय, डॉ.अरुण कुमार, डॉ.गणेश यादव, डॉ.विनय कुमार चौधरी, डॉ.आलोक कुमार, सुरेश प्रसाद व जयकृष्ण प्रसाद यादव, डॉ.नरेश कुमार, डॉ.अजय कुमार आदि को अबीर का टीका लगाया गया। संयोजक डॉ.निराला द्वारा सबों को भिन्न-भिन्न प्रकार के पाग, टोपी, मुखौटा के साथ-साथ कोरोना वायरस से सुरक्षित रहने हेतु मास्क व दिन में चार-पांच बार हाथ साफ करने हेतु पतंजलि साबुन का भी वितरण किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि समाजसेवी साहित्यकार प्रो.(डॉ.)भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी ने होली के दिन एक दूसरे से मिलने की बात कही और रंग को भंग करने की मनाही की। डॉ.मधेपुरी ने खेद प्रकट करते हुए यही कहा कि पहले किबाड़ी के दोनों पल्ले दिन में कई बार गले लगते थे अब तो वे भी एकाकी परिवार बनते जा रहे हैं। डॉ.मधेपुरी ने अमृत होटल के प्रो.रामानंद सागर की पुत्री, जूलॉजी ऑनर्स की छात्रा कृपाधन राज को हाल ही में “पटना सुंदरी” (Miss Patna) के खिताब जीतने के उपलक्ष में पुरस्कृत कर सम्मानित किया।
अंत में संयोजक डॉ.एन.के.निराला ने होली को उत्सव का रूप देने के लिए जोगीरा का सहारा लिया तथा विभिन्न प्रकार के प्रहसनों की व्यवस्था की। ग्रामीण देवी-देवता को अपने शरीर पर उतारकर अनोखे शब्दों का उच्चारण करते हुए उन्होंने सबों को हंसने के लिए मजबूर कर दिया। योग गुरु राकेश जी ने रोजगार संबंधी जानकारियां देते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया।