राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की धर्मपत्नी और भारत की प्रथम महिला शुभ्रा मुखर्जी का निधन हो गया। आज सुबह 10 बजकर 51 मिनट पर दिल्ली स्थित सेना अस्पताल में उनका निधन हुआ। शुभ्रा मुखर्जी पिछले नौ दिनों से वेंटिलेटर के सहारे जीवित थीं। आज सुबह डॉक्टरों ने वेंटिलेटर हटाने का निर्णय लिया और उन्हें मृत घोषित किया।
बता दें कि शुभ्रा मुखर्जी लम्बे समय से बीमार चल रही थीं और पिछले कुछ दिनों से उनकी हालत नाजुक हो चली थी। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के पारिवारिक, सामाजिक और राजनीतिक जीवन में उनकी महती भूमिका तथा उनके मृदु स्वभाव और मानवीय सरोकारों के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। स्मृतिशेष शुभ्रा मुखर्जी को मधेपुरा अबतक की भावभीनी श्रद्धांजलि..!