उदाकिशुनगंज अनुमंडल स्थित राजनंदन कला भवन में जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन डीसीएलआर ललित कुमार सिंह के नेतृत्व में विज्ञान दिवस के उपलक्ष में किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सह मुख्य वक्ता बीएनएमयू के पूर्व कुलसचिव डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी, विशिष्ट अतिथि 2019 में नेशनल इंस्पायर्ड अवार्ड विजेता एवं 2020 में पूर्वी भारत साइंस एंड टेक्नोलॉजी अवार्ड विजेता आनंद विजय, प्रो.अनिल कुमार विजय, अनुमंडल पदाधिकारी एस जेड हसन, एसडीपीओ सीपी यादव, अनुमंडल लोक शिकायत पदाधिकारी रमेश चंद्र चौधरी, किशोर कुमार, अख्तर आलम व कार्यक्रम के प्रायोजक दीपू मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
बता दें कि दीप प्रज्ज्वलित करने के बाद कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का अनीता सिंह एवं अदिति सिंह ने वैदिक रीति से स्वागत गान गाकर स्वागत किया। विज्ञान दिवस के अवसर पर जिले के सरकारी एवं निजी स्कूलों के बच्चों द्वारा क्विज, पेंटिंग एवं मॉडल निर्माण को अतिथियों ने परखा, देखा और उनकी प्रतिभा की सराहना की।
राजनंदन कला भवन में उपस्थित छात्रों, अभिभावकों एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रो.(डॉ.)भूपेन्द्र मधेपुरी ने कहा कि गांधीयन मिसाइल मैन एपीजे अब्दुल कलाम के सपनों के भारत की ओर देश बढ़ रहा है जिसका जीता-जागता उदाहरण इस विज्ञान प्रदर्शनी में दिख रहा है। डॉ.मधेपुरी ने शिक्षकों को विधायक-मंत्री, सांसद एवं प्रधानमंत्री से भी बड़ा राष्ट्र निर्माता बताया। एसडीएम एस जेड हसन सहित सभी अतिथियों ने बारी-बारी से बच्चों को संबोधित किया।
यह भी बता दें कि जहाँ साइंस प्रोजेक्ट में डीएवी आलमनगर प्रथम, नवभारत स्कूल ग्वालपाड़ा द्वितीय एवं तीसरे स्थान पर रहा रियल मॉडर्न पब्लिक स्कूल बिहारीगंज, वहीं पेंटिंग में सत्यम, अन्नू एवं अभिराम ने बाजी मारी तथा क्विज में अदिति सिंह प्रथम, आयुष कुमार व प्रिंस कुमार द्वितीय एवं विकास कुमार तृतीय पर पुरस्कृत किए गये।