विगत 13 वर्षों से खाटू श्याम महोत्सव को उत्साह पूर्वक मनाए जाने हेतु गठित समिति “मधेपुरा श्याम सखा संघ” के जिला अध्यक्ष आनंद प्राणसुखका के नेतृत्व में मनाया जाता है। इस बार चौदहवीं श्याम महोत्सव को लेकर बुधवार को सवेरे 9:00 बजे से सागर सेवा सदन (भूपेन्द्र चौक) से जीवन सदन तक खूबसूरत रथों पर सजी हुई राधा अपने श्याम के साथ…. और ध्वजा-पताका लिए श्रद्धालु नर-नारियों एवं बुद्धिजीवियों की “निशान यात्रा” निकलने वाली ही थी कि सागर सेवा सदन के निर्माता निरंजन प्राणसुखका ने सभी श्रद्धालुओं को रसपान करा कर विदा किया।
इस अवसर पर श्याम महोत्सव को लेकर शहर के मुख्य मार्ग से निकाली गई भव्य निशान शोभायात्रा में आगे रहे शहर के समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी, विश्वनाथ प्राणसुखका व संजय सर्राफ सहित आभाष झा, दिलीप खंडेलवाल, रविंद्र यादव, आनंद प्राणसुखका, प्रमोद अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, पशुपति सुल्तानिया, पप्पू सुल्तानिया, संजय सुल्तानिया, श्रवण प्राणसुखका, पलटू सर्राफ, सोमेश सर्राफ एवं मनीषा अग्रवाल, सरिता अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, सपना सुल्तानिया, सहेली स्नेहा सुल्तानिया, सहित खाटू श्याम की तस्वीर वाली पीले रंग का निशान लिए सैकड़ों महिलाएं… जिन्हें रास्ते में रोक-रोक कर पानी… टॉफी… फ्रूटी आदि पिलाते और खिलाते रहे श्रद्धालुजन … अंत में दो-तीन घंटे बाद जीवन सदन पहुंचने पर निशान यात्रा का समापन ‘प्रसाद’ पाने के बाद किया गया।
जीवन सदन में खाटू श्याम के सार्वजनिक भव्य मंच की अभूतपूर्व सजावट को देख चिकित्सक डॉ.एसएन यादव, डॉ.आरके पप्पू, डॉ.डीके गुप्ता, डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी, हरि टेकरीवाल, मनीष सर्राफ, सुभाष साह, प्रदीप झा, देवेंद्र कुमार आदि चकित रह गए। कार्यक्रम रात्रि 8:00 बजे से सुबह 4:00 बजे तक चला। रात भर बेहतरीन प्रस्तुतियों ने दर्शकों को बांधकर रखा… पूनम सुरेखा, सरिता ओझा, अजहर अली की सर्वश्रेष्ठ गीत-भजन और झांकियों में कोलकाता के स्टार डांस ग्रुप एवं गंगा म्यूजिकल ग्रुप इस महोत्सव में रात भर चार चांद लगाते रहे। अंत में श्याम सखा संघ के अध्यक्ष आनंद प्राणसुखका ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने में संघ के सभी सदस्यों का अहम योगदान है।