जनवरी माह के 14 से 18 तारीख तक पूर्वी क्षेत्र के 11 राज्यों के छात्र कोलकाता के बिरला एंड टेक्नोलॉजी म्यूजियम सभागार में आयोजित विज्ञान मेला में सम्मिलित हुए। पांच दिवसीय विज्ञान मेला में पूर्वी ग्यारहों राज्य के प्रतिभागियों ने अपने-अपने मॉडल के साथ अपनी प्रस्तुति दी थी।
बता दें कि सभी प्रतिभागियों में एक था मधेपुरा के शिवनंदन प्रसाद मंडल+2 विद्यालय का छात्र आनंद विजय। आनंद विजय 10वीं का छात्र है जो बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त कर कोलकाता पहुंचा था। कोलकाता में भी छात्र आनंद विजय ने विज्ञान मेला में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विज्ञान में कुशलता प्राप्त छात्र आनंद को ₹4000 के चेक के साथ-साथ प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो आदि प्रदान किया गया। आनंद विजय को स्कूल के लिए शिल्ड भी प्रदान किया गया था।
यह भी बता दे कि आनंद के स्कूल के वास्ते दिए गए शिल्ड प्राचार्य डॉ.संतोष कुमार को प्रदान करते हुए गुरु चरणों में नमन किया। छात्र आनंद को सिक्योरिटी लॉक के अद्भुत मॉडल तैयार करने के वास्ते प्रथम स्थान प्राप्त हुआ और पुरस्कृत भी किया गया। वह अपने पिताश्री प्रो.अनिल कुमार के साथ भौतिकी के विद्वान प्रोफेसर डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी से उनके आवास वृंदावन जा-जाकर शुभाशीष लेते रहे और आगे बढ़ते रहे।