BNMU VC flag hoisting at University campus .

भू.ना.मंडल वि.वि. में हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रीय ध्वजोत्तोलन संपन्न

मंडल वि.वि. के माननीय कुलपति डॉ. विनोद कुमार द्वारा 69वें स्वतंत्रता दिवस पर बड़े ही धूमधाम से ध्वजोत्तोलन किया गया | मौके पर कुलसचिव डॉ.कुमारेश प्र.सिंह, वित्त पदाधिकारी एच.एन.सिंह, वित्तपरामर्शी सी.आर.दिगवाल, कुलानुशासक डॉ. विश्वनाथ विवेका, सी.सी.डी.सी. डॉ.जे.एन.राय एवं परीक्षा नियंत्रक डॉ.नवीन कुमार व सबकुछ पर नजर रखने वाले परिसम्पदा पदाधिकारी डॉ.शैलेन्द्र कुमार सहित सचिव शम्भु नारायण यादव एवं शिक्षक-शिक्षकेत्तेर कर्मचारियों की उपस्थिति में माननीय कुलपति ने अपने संबोधन में कहा कि आपमें भरपूर क्षमता है, आप वि.वि. को किसी भी ऊंचाई तक ले जा सकते हैं | इसके लिए केवल और केवल आपकी चाहत में भरपूर ताकत होनी चाहिए |

बाद में विश्वविद्यालय शिक्षक संघ कार्यालय की ओर माननीय कुलपति डॉ.विनोद कुमार अपने काफिले के साथ चले जहाँ महासचिव डॉ.अशोक कुमार ने ध्वजोत्तोलन कर शिक्षकों की समस्याओं से सम्बंधित दो शब्द कुलपति के समक्ष रखा |

Dr.Shrishtidhar Jha flag hoisting at RTKS .
Dr.Shrishtidhar Jha flag hoisting at RTKS .

लगे हाथ सेवानिवृत शिक्षक कल्याण संघ कार्यालय में देर से प्रतीक्षारत वयोवृद्ध अभिभावक तुल्य अंग्रेजी के प्राध्यापक प्रोफेसर राय वसंत कुमार सिन्हा, डॉ.ब्रह्मानंद झा सुमन, प्रो.श्यामल किशोर यादव, प्रो.सच्चीदानंद, डॉ.मधेपुरी, डॉ.रामेश्वर प्र. की उपस्थिति में संघ के कर्मठ सचिव डॉ.शिव नारायण यादव के सहयोग से अद्यक्ष डॉ.श्रृष्टिधर झा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और उन्होंने कहा कि कुलपति महोदय छात्रों की 75% उपस्थिति में ढील नहीं दी जाए | अंत में तृतीय एवं चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी संघ के सचिव अखिलेश नारायण द्वारा ध्वजोत्तोलन कर कुलपति महोदय को समस्याओं से अवगत कराया गया |

सम्बंधित खबरें