Samajsevi Dr.Bhupendra Madhepuri along with ADM Upendra Kumar, SDM Vrindalal and others with State Level Kabaddi players at Madhepura.

कबड्डी खिलाड़ी सुनीति सहित अन्य तीन राष्ट्रीय स्तर पर जिले को किया गौरवान्वित और हुए सम्मानित

हाल ही में असम के गुवाहाटी में अखिल भारतीय स्तर पर तृतीय खेलो इंडिया में कबड्डी में बिहार के बालक-बालिकाओं की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त कर बिहार को गौरवान्वित किया। उसी टीम में मधेपुरा की सुनीति ने सूबे बिहार सहित जिले को भी गौरवान्वित किया।

State Level Kabaddi Player is being encouraged by Dr.Madhepuri, ADM Upendra Kumar & SDM Vrindalal.
State Level Kabaddi Player is being encouraged by Dr.Madhepuri, ADM Upendra Kumar & SDM Vrindalal.

बता दें कि राष्ट्रीय स्तर पर जिले को गौरवान्वित करने वाले चारो खिलाड़ियों- सुनीति कुमारी, विनेश कुमार, रेजी कुमारी एवं रेखा कुमारी- को अंगवस्त्रमादि व मोमेंटो देकर सम्मानित किया अपर समाहर्ता उपेंद्र कुमार, अनुमंडलाधिकारी वृंदालाल, समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी, निदेशक किशोर कुमार, उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा एस एन झा आदि ने।

यह भी बता दें कि छत्तीसगढ़ में हुए 65वें राष्ट्रीय स्कूली कबड्डी प्रतियोगिता में बिहार की ओर से मधेपुरा के ही 3 खिलाड़ी विनेश-रेजी एवं रेखा को भी सम्मानित किया गया। इन्हें सम्मानित किया जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष जयकांत यादव, सचिव अरुण कुमार, हाॅली क्रास की प्राचार्या डॉ.वंदना कुमारी, माया विद्या निकेतन की डॉ.चंद्रिका यादव, अजीर बिहारी, बीआर ऑक्सफोर्ड के निदेशक मानव कुमार व आरआर ग्रीन फील्ड के निदेशक राजेश कुमार आदि।

इस अवसर पर एडीएम उपेंद्र कुमार ने कहा कि मधेपुरा की पहचान खेल के क्षेत्र में अद्वितीय है। हर क्षेत्र में यहां के खिलाड़ी आगे बढ़ रहे हैं। एसडीएम वृंदालाल ने खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा कि कबड्डी में बालिकाएं भी मधेपुरा का नाम रौशन करने में सबसे आगे है। इन्हें आगे बढ़ने हेतु प्रशासनिक स्तर से भी प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।

समाजसेवी डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी ने कहा कि जिस किसी क्षेत्र में मधेपुरा के नाम को कोई भी बालक या बालिका राष्ट्रीय या राज्य स्तर पर गौरवान्वित करते हैं उन्हें जिला प्रशासन द्वारा 26 जनवरी को सम्मानित किया जाए ताकि खिलाड़ियों व प्रतिभागियों का मनोबल और भी बढ़ सके। डॉ.मधेपुरी ने कहा कि इस सम्मान कार्यक्रम के लिए निजी विद्यालय संघ के अध्यक्ष किशोर कुमार एवं जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष-सचिव धन्यवाद के पात्र हैं।

 

सम्बंधित खबरें