भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय विभाग के तहत देश के युवाओं की प्रतिभा को निखारने के लिए नेहरू युवा केंद्र वर्षों से देश के सभी जिले में कार्यरत है। नेहरू युवा केंद्र मधेपुरा के बैनर तले 13 से 19 जनवरी तक स्वामी विवेकानंद को युवाओं का प्रतीक मानकर राष्ट्रीय युवा सप्ताह मनाया गया जिसका समापन 19 जनवरी को कोलते कंप्यूटर संस्थान में नेहरू युवा केंद्र के समन्वयक अजय कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी ने अपने विस्तृत संबोधन द्वारा संस्थान के युवाओं सहित नेहरू युवा केंद्र से जुड़े युवजनों का भरपूर उत्साह वर्धन किया। डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी ने स्वामी विवेकानंद के शिकागो एवं जापान के भ्रमण को संदर्भित करते हुए तथा युवाओं के हितार्थ विस्तृत जानकारियां देते हुए कहा कि युवाओं को हमेशा सकारात्मक सोच से लैस होना चाहिए। लेडीज एंड जेंटलमेन की जगह स्वामी विवेकानंद की तरह ब्रदर्स एंड सिस्टर्स कह कर हर दिल में जगह बनानी चाहिए और वसुधैव कुटुंबकम के संदेश से दुनिया को अवगत कराना चाहिए। आगे डॉ.मधेपुरी ने स्वामी विवेकानंद को संदर्भित कर यही कहा कि विवेक और वैराग्य से युवजन अपने विषय की अभिलाषा से मुक्त हो सकते हैं लेकिन वासना निर्मूल नहीं हो सकती। परंतु डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम ने उनसे एक बार कहा था कि यदि तुम ऊंचे लक्ष्य पाने के लिए सारी ऊर्जा को वहां केंद्रित कर दो तो कुछ पल के लिए ही सही तुम वासना से भी मुक्त हो सकते हो…।
मौके पर विशिष्ट अतिथि प्रो.(डॉ.)संजय परमार, प्रभात कुमार ने भी अपने संबोधनों में युवाओं को खूब उत्साहित किया। अध्यक्षीय भाषण में समन्वयक अजय कुमार गुप्ता ने नेहरू युवा केंद्र के आगे होने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारियां दी तथा विगत वर्ष में विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान प्राप्त की गई उपलब्धियों के लिए साधुवाद दिया।