Jal jeevan hariyali Manav shrinkhala

तुलसी पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित मानव श्रृंखला के पूर्वाभ्यास को संबोधित किया डॉ.मधेपुरी ने

सूबे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आह्वान पर समस्त बिहार में “जल-जीवन-हरियाली” की सुरक्षा के तहत दिनांक 19 जनवरी (रविवार) को 16 हजार किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाई जाएगी। इसे सफल करने हेतु दिनभर सरकारी एवं गैर-सरकारी स्कूलों में जा-जाकर समाजसेवी डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी ने बच्चों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि 70 वर्षों से इस देश में लोगों को पर्याप्त जल भी उपलब्ध नहीं हो पाया है। जल को बचाना जरूरी है। सवेरे उठकर ब्रश करते वक्त टेप खुला नहीं छोड़ना बच्चों ! दिन के अंत में तुलसी पब्लिक स्कूल के छात्रों के द्वारा किए जा रहे पूर्वाभ्यास में शामिल होकर डॉ.मधेपुरी ने कहा कि हरियाली की कमी के कारण पटना से लेकर दिल्ली तक के विभिन्न शहरों में पर्यावरण तेजी से प्रदूषित हो रहा है। सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है। यह मानव श्रृंखला लोगों को जन्मदिन, शादी के दिन तथा राष्ट्रीय उत्सव के दिन एक-एक वृक्षारोपण करने हेतु जागरूक करेगा।

Samajsevi Dr.Bhupendra Madhepuri talking to the School kids regarding the importance of Jal-Jeevan-Hariyali.
Samajsevi Dr.Bhupendra Madhepuri talking to the School kids regarding the importance of Jal-Jeevan-Hariyali.

निदेशक श्यामल कुमार सुमित्र ने कहा कि रविवार को 11:30 बजे से 12:00 बजे तक टीपीएस के सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को माननीय मुख्यमंत्री द्वारा इस सर्वोत्कृष्ट आयोजन जल-जीवन-हरियाली की सफलता के लिए मानव श्रृंखला का हिस्सा बनना है।

अंत में डॉ.मधेपुरी ने टीपीएस के छात्रों को देर तक जल-जीवन-हरियाली के बाबत प्रश्नोत्तर के माध्यम से जागरूक किया। उन्होंने धरती को रहने योग्य बनाने हेतु विस्तार से चर्चा की।

सम्बंधित खबरें