16,351 किलोमीटर लंबी होगी मानव-श्रृंखला

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित ‘संवाद’ सभाकक्ष में जल-जीवन-हरियाली अभियान, शराबबंदी एवं नशामुक्ति के पक्ष में तथा बाल विवाह एवं दहेज प्रथा के खिलाफ 19 जनवरी 2020 को पूर्वाह्न 11.30 बजे से मध्याह्न 12 बजे तक बनने वाली मानव-श्रृंखला के निर्माण की तैयारियों की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों में प्रमंडलीय आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उपमहानिरीक्षक, जिलाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक भी जुड़े हुए थे।
इस मौके पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन ने मानव-श्रृंखला की तैयारियों के संबंध में एक विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया। 19 जनवरी को कुल 16,351 किलोमीटर की अनुमानित लंबाई की मानव-श्रृंखला बनेगी, जिसमें 5,052 किलोमीटर मुख्य मार्ग की लंबाई होगी और 11,299 किलोमीटर उपमार्ग की लंबाई होगी। मानव-श्रृंखला में अनुमानित प्रतिभागियों की संख्या लगभग दो हजार व्यक्ति प्रति किलोमीटर की दर से 3 करोड़ 27 लाख संख्या होगी तथा प्रत्येक वार्ड में सौ लोगों के हिसाब से एक करोड़ लोगों की संख्या होगी यानि कुल 4 करोड़ 27 लाख लोगों के मानव-श्रृंखला में शामिल होने की संभावना है।
बता दें कि पटना में गांधी मैदान से मानव-श्रृंखला के प्रस्थान बिन्दु की तैयारी की गई है। गांधी मैदान से चारों दिशाओं में मानव-श्रृंखला का प्रस्थान होगा, जो एक-दूसरे से जुड़ते हुए राज्य के सभी जिले आपस में श्रृंखलाबद्ध होंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गांधी मैदान में ही मानव-श्रृंखला का हिस्सा बनेंगे।
मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान कहा कि यह मानव-श्रृंखला लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरुकता को प्रदर्शित करेगी। जलवायु में हो रहे परिवर्तन के प्रति लोग अपनी सजगता दिखाने के लिए एकजुट होकर मानव-श्रृंखला बना रहे हैं। गरीब राज्य और इतनी घनी आबादी होने के बावजूद यहां मानव-श्रृंखला बनाना बड़ी बात है। यह मानव-श्रृंखला पर्यावरण के लिहाज से बहुत बड़ा रिकॉर्ड साबित होगा।
बैठक में शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, मुख्यमंत्री के परामर्शी अंजनी कुमार सिंह, मुख्य सचिव दीपक कुमार, पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय सहित तमाम वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे।

सम्बंधित खबरें