मधेपुरा के सांगठनिक सम्मेलन में 2020 के लिए जदयू का शंखनाद

सबल पंचायत सक्रिय बूथ अभियान के तहत मधेपुरा विधानसभा क्षेत्र के जदयू के बूथ अध्यक्षों एवं सचिवों तथा पंचायत एवं वार्ड अध्यक्षों का सांगठनिक सम्मेलन स्थानीय बीपी मंडल नगर भवन में शनिवार 11 जनवरी 2020 को संपन्न हुआ। सम्मेलन का उद्घाटन बिहार सरकार के लघु सिंचाई मंत्री नरेन्द्र नारायण यादव ने किया, वहीं इसके मुख्य अतिथि विधानपार्षद व क्षेत्रीय संगठन प्रभारी ललन सर्राफ थे। इस अवसर पर मौजूद नेताओं में बिहारीगंज के विधायक निरंजन मेहता, जदयू मीडिया सेल के प्रदेश अध्यक्ष व क्षेत्रीय संगठन प्रभारी डॉ. अमरदीप, प्रदेश प्रवक्ता निखिल मंडल, जिला संगठन प्रभारी भगवान चौधरी, जिलाध्यक्ष प्रो, बिजेन्द्र नारायण यादव एवं विधानसभा प्रभारी खुर्शीद आलम के साथ ही प्रो. सत्यजीत यादव, डॉ. बीबी प्रभाकर, डॉ. नीलाकांत यादव. सुजित मेहता, डॉ. नीरज कुमार, गुड्डी देवी, सियाराम यादव, महेन्द्र पटेल, नरेश पासवान, अशोक चौधरी, योगेन्द्र महतो, मंजू देवी, मो. सफीक, मनोज भटनागर, युगल पटेल आदि प्रमुख हैं।
इस मौके पर मंत्री नरेन्द्र नारायण यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनहित में महत्वपूर्ण योजनाओं को संचालित कर बिहार को विकास के पथ पर ले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वृद्धजन योजना के तहत 18 अरब की राशि खर्च की जा रही है, जिससे 36 लाख लोगों को फायदा हो रहा है। ऐसी ही और भी कई योजनाएं हैं जिनसे उन्होंने बिहार के विकास की नई लकीर खींची है।
विधानपार्षद ललन सर्राफ ने कहा कि नीतीश सरकार ने बिहार के समग्र व समावेशी विकास के लिए 481 योजनाएं शुरू की हैं जिन्हें जन-जन तक पहुँचाना जदयू के सभी कार्यकर्ताओं का दायित्व होना चाहिए। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के करिश्माई नेतृत्व के कारण बिहार की विकास दर आज 11.75 है। विकास कार्यों के साथ ही अपने सामाजिक अभियानों के कारण आज वे देश और दुनिया में सम्मानित हो रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 22 और 23 जनवरी 2020 को राजगीर में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें पार्टी के 400 से ज्यादा मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षित किया जाएगा। क्षेत्रीय संगठन प्रभारी ने शीघ्र ही बूथ कमिटी का गठन करने को भी कहा।
जदयू मीडिया सेल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमरदीप ने कहा कि बूथ अध्यक्ष और सचिव ही पार्टी की जड़ और नींव हैं। वे सभी न केवल नीतीश कुमार के प्रतिनिधि बल्कि प्रतिरूप भी हैं। “दो हजार बीस – फिर से नीतीश” के नारे को प्रचंड बहुमत के साथ अमलीजामा पहनाने का दायित्व उन्हीं के ऊपर है। वहीं, जिलाध्यक्ष प्रो. बिजेन्द्र नारायण यादव ने पार्टी की मजबूती और 2020 की चुनौती के लिए अभी से ही जुट जाने के लिए सबका आह्वान किया।
सम्मेलन में सभी वक्ताओं ने एक स्वर से विश्वास जताया कि 2020 में एक बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत के साथ एनडीए की सरकार बनेगी। इसके साथ ही सभी ने जल-जीवन-हरियाली अभियान को सफल करने और 19 जनवरी 2020 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा आहूत मानव-श्रृंखला को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया।

सम्बंधित खबरें