66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के वितरण हेतु आयोजित समारोह में देश के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के हाथों फिल्मी दुनिया के महानायक अमिताभ बच्चन को फिल्म उद्योग में उनके उत्कृष्ट अभिनय एवं एक से बढ़कर एक हिन्दी सिनेमा में दिए गए योगदानों के लिए सिनेमा क्षेत्र के सर्वोच्च 50वें सम्मान के रूप में “दादा साहब फाल्के पुरस्कार” दिया जाना था परंतु बीमार हो जाने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें जाने से मना कर दिया। महानायक अचानक तेज ज्वर से पीड़ित हो गए थे।
बता दें कि इस समारोह में देश की एकता एवं अखंडता को बनाए रखने वाले भारतीय सिनेमा के विकास में उत्कृष्ट योगदान देने वाली कई फिल्मी हस्तियों को उपराष्ट्रपति ने नेशनल अवार्ड देकर सम्मानित किया। विजेताओं को देश के युवाओं से जोड़ देते हैं यह नेशनल अवार्ड।
जानिए कि नेशनल अवार्ड पाने वाली हस्तियों में फिल्म ‘बधाई हो’ के लीड एक्टर रहे आयुष्मान खुराना एक ऐसे कलाकार हैं जिन्हें विगत 7 सालों में उनकी चार फिल्मों को नेशनल अवार्ड मिल चुका है। इस बार उन्हें यह अवार्ड फिल्म ‘अंधाधुन’ के लिए दिया गया है। बता दें कि हर पिता की तरह आयुष्मान के पिता भी बेटे को नेशनल अवार्ड मिलने की खबर सुनकर काफी इमोशनल हो गए थे। भला क्यों नहीं, नाम के साथ-साथ अवॉर्ड्स मिलना भी तो जरूरी है। नेशनल अवार्ड तो बड़ा होता ही है। रहा सवाल ऑस्कर पाने का तो वहां तक पहुंचने की भी कोशिश अमिताभ की तरह आयुष्मान करता ही रहेगा। जोश और जुनून से भरा इंसान रुकता कहीं नहीं है वह डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम की तरह हमेशा आगे बढ़ता ही रहता है।
चलते-चलते बता दें कि पुरस्कार वितरण के दौरान सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावेडकर एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे गुजराती फिल्म ‘हेलारो’ हिन्दी फिल्म ‘पैडमैन’ ‘उरी सर्जिकल स्ट्राइक’ आदि को राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त हुआ। फाल्के पुरस्कार में 10 लाख नगद, एक स्वर्ण पदक एवम अंगवस्त्रम दिया जाएगा 29 दिसंबर को…।