Senior JDU Leader Dr.Bhupendra Narayan Yadav Madhepuri, Newly nominated Zila Dalit Adhyaksh Dr.Naresh Paswan and other JDU neta .

तीसरी बार सर्वसम्मति से जदयू दलित प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष बने नरेश पासवान

मधेपुरा जिला मुख्यालय के अतिथि गृह परिसर में जिला के विभिन्न प्रखंडों के जदयू के दलित नेतागण सवेरे से आने लगे। अपराह्न 3:00 बजे बिहार दलित प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ.रामप्रवेश पासवान की अध्यक्षता में बैठक शुरू हुई। बैठक में मधेपुरा जिला संगठन प्रभारी भगवान चौधरी, मधेपुरा विधानसभा प्रभारी खुर्शीद आलम, आलमनगर विधानसभा प्रभारी चंदन कश्यप, मधेपुरा जिला जदयू अध्यक्ष प्रो.बिजेंद्र नारायण यादव, प्रखंड अध्यक्ष शंकरपुर पप्पू यादव, प्रो.सत्यजीत यादव, प्रो.सुजीत मेहता एवं डॉ.नीला कांत यादव आदि उपस्थित थे।

इस अवसर पर दलित प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र पासवान, बिहार राज्य दलित प्रकोष्ठ के सचिव उमेश पासवान के साथ-साथ जदयू के वरिष्ठ नेता व समाजसेवी साहित्यकार प्रो.(डॉ.)भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी भी उपस्थित थे।

अतिथियों का स्वागत करना तो मिथिलांचल की पुरानी संस्कृति रही है। इसी के तहत राज्य स्तरीय जदयू के दलित प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ.रामप्रवेश पासवान, उपाध्यक्ष उपेन्द्र पासवान, सचिव उमेश पासवान सहित मधेपुरा एवं आलमनगर विधानसभा के प्रभारी खुर्शीद आलम एवं चंदन कश्यप, समाजसेवी डॉ.मधेपुरी, जिला अध्यक्ष प्रो.बिजेंद्र नारायण यादव, मधेपुरा जिला संगठन प्रभारी भगवान चौधरी आदि को अंगवस्त्रम व माला देकर स्वागत किया गया।

समाजसेवी डॉ.मधेपुरी ने कहा कि अपने दायित्व के प्रति समर्पित रहे हैं नरेश पासवान। जदयू के एक निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में इन्होंने अपनी पहचान बनाई है। यही पहचान इन्हें तीसरी बार सर्वसम्मति से जदयू दलित प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष बनाने को राजी है। प्रदेश अध्यक्ष महोदय आप नरेश पासवान को सर्वसम्मति से दलित प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष घोषित करने की माहती कृपा करें। तत्पश्चात अध्यक्ष द्वारा नरेश पासवान के नाम की घोषणा की जाती है।

इस पूरी प्रक्रिया के दरमियान पार्टी के समर्पित व निष्ठावान साथी डॉ.नीरज कुमार (एडवोकेट), जिला व्यावसायिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अशोक चौधरी, जिला महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष मंजू देवी उर्फ गुड्डी देवी, जिला चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पवन कुमार सिंह, प्रदेश सचिव नवीन मेहता, विवेक सिंह, अशोक कुमार साह, अशोक यादव, रिंकू पासवान, पप्पू झा, अमरेंद्र पासवान, गणेश मंडल, शंकर चौधरी, मनोज राय आदि मौजूद देखे गए। अंत में पुनः जिला अध्यक्ष बने नरेश पासवान ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

सम्बंधित खबरें