Chief Guest Dr.B.N.Yadav Madhepuri along with Bank Officer Santosh Kumar Jha and others inaugurating the joint function of Samidha Group & Nehru Yuva Kendra at Madhepura.

भारत केे युवजन हमेशा बड़ा सपना देखें- डॉ.मधेपुरी

शहर के समिधा ग्रुप के चंद्रतारा मेमोरियल हॉल में नेहरू युवा केंद्र के बैनर तले साइबर सुरक्षा, महिला सुरक्षा एवं वित्तीय प्रबंधन के बारे में छात्र-छात्राओं को विशेषज्ञों एवं विद्वानों द्वारा विभिन्न प्रकार की जानकारियां दी गई। इस तरह की परिचर्चाएं समिधा ग्रुप के निदेशक संदीप सांडिल्य द्वारा इस चंद्रतारा हॉल में प्राय: आयोजित की जाती है।

Chief Guest Dr.Bhupendra Madhepuri is being greeted by Bank Officer Santosh Kumar Jha and others at Chandra-Tara Hall, Samidha Group, Madhepura.
Chief Guest Dr.Bhupendra Madhepuri is being greeted by Bank Officer Santosh Kumar Jha and others at Chandra-Tara Hall, Samidha Group, Madhepura.

इस कार्यक्रम का उद्घाटन समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी, रिटायर्ड एसबीआई अधिकारी संतोष कुमार झा, वित्तीय काउंसलर उमेश पंडित ‘उत्पल’, डायट के प्रधानाचार्य अरविंद कुमार मंडल तथा नेहरू युवा केंद्र के समन्वयक अजय कुमार गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सर्वप्रथम समिधा ग्रुप एवं नेहरू युवा केंद्र की छात्राओं ने स्वागत गान की प्रस्तुति दी और निदेशक संदीप शांडिल्य ने अतिथियों का स्वागत बुके एवं मोमेंटो प्रदान कर किया।

बता दें कि वित्तीय प्रबंधन के बाबत बैंक अधिकारी रह चुके संतोष कुमार झा एवं वित्तीय काउंसलर उमेश पंडित ने विभिन्न प्रकार के खाता, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड तथा विदेश जाने के लिए लोन आदि की जानकारियां युवाओं को दी। जहां महिला सुरक्षा के बारे में पल्लवी-स्नेहा-मधुलता,…. आफरीन ने कहा कि आज समाज में महिला असुरक्षित महसूस कर रही है वहीं समिधा के सचिव संदीप शांडिल्य ने विस्तार से गूगल डिवाइसेस की चर्चाएं की और साइबर क्राइम से सुरक्षा हेतु उपाय बताये।

आयोजन के मुख्य अतिथि एवं डॉ.कलाम के करीबी डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी ने आदि काल से महिलाओं की शक्ति के बाबत विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि आज भारत में दुनिया के सभी देशों से अधिक यानी 1200 महिलाएं हवाई जहाज उड़ाती हैं। डॉ.मधेपुरी ने युवाओं से यही कहा कि छोटा लक्ष्य एक अपराध है…… अतः हमेशा बड़ा सपना देखें। अतिथि एके मंडल ने युवाओं को जमकर उत्साहित किया वहीं समन्वयक अजय कुमार गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए युवाओं को प्रोत्साहित किया। मंच संचालन राष्ट्रीय स्तर के युवा वक्ता हर्षवर्धन सिंह राठौर ने किया। मौके पर नेहरू युवा केंद्र के विभिन्न प्रखंडों के वोलंटियर्स मौजूद दिखे।

सम्बंधित खबरें