पृष्ठ : भारत अबतक

भव्य, करिश्माई और भारतीय सिनेमा की नई ऊँचाई : ‘बाहुबली’

भारतीय सिनेमा इतिहास की सबसे महंगी और बिना संदेह सबसे भव्य फिल्म बाहुबली आज दुनिया भर में बड़े परदे पर रिलीज कर दी गई। लगभग 200 करोड़ में बनी इस बहुभाषी और बहुप्रतीक्षित फिल्म को एक साथ 4000 थियेटरों में रिलीज किया गया है। इस पीरियड एक्शन-ड्रामा में प्रभास, राणा दग्गुबती, राम्या कृष्णा, अनुष्का शेट्टी और तमन्ना भाटिया की मुख्य भूमिका है। फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजमौली हैं, जिनका ये ड्रीम प्रोजेक्ट था। तीन सालों में बनकर तैयार हुई इस फिल्म को दो पार्ट में रिलीज किया जाएगा। पहला पार्ट आज रिलीज होने के बाद दूसरा पार्ट सितंबर के अंत तक रिलीज होगा। राजमौली की पिछली फिल्मों ‘मगाधीरा’ और ‘ईगा (मक्खी)’ की तरह ये फिल्म भी भीड़ से कितनी अलग है इसे केवल देखकर महसूस किया जा सकता है।

फिल्म की कहानी हजारों साल पहले के एक काल्पनिक नगर माहेष्मती की है। यहाँ की राजमाता (राम्या कृष्णन) को फैसला करना है कि यहाँ का सिंहासन दो भाईयों में से किसको दे। इनमें एक भाई अमरेन्द्र बाहुबली (प्रभास) की राज्य के लोग पूजा करते हैं जबकि उसके उलट है उसका दूसरा भाई भल्लाल (राना दग्गुबती)। साजिशों के चलते राज भल्लाल को मिलता है और बाहुबली मारा जाता है । इन सबके बीच उसके बेटे को राजमाता बचा लेती है और वह उस नगर से दूर किसी और मां के हाथों पलता है। सालों बाद उसकी किस्मत उसे फिर से माहेष्मती लाती है जहाँ उसे अपने पिता की मौत का बदला लेकर सिंहासन हासिल करना है।

देखा जाय तो इस तरह की कहानी भारतीय सिनेमा के इतिहास में सैकड़ों मिल जाएंगी लेकिन इसकी जैसी प्रस्तुती बाहुबली में हुई है वह कल्पनीत है। विजुअल इफेक्ट्स यहाँ रोमांच और अनोखे अनुभव से भरा एक अलग संसार रच देते हैं और आप उसमें खो जाते हैं। इस फैंटेसी एक्शन फिल्म में कथानक और स्क्रिप्ट में खामियों के बावजूद जबरदस्त स्पेशल इफेक्ट्स और खासतौर पर युद्ध के दृश्यों का फिल्मांकन करिश्माई है।

अपनी भव्यता में ‘ग्लैडिएटर’ की याद दिलानेवाली बाहुबली से तकनीकी स्तर पर भारतीय सिनेमा को एक नई ऊँचाई मिली है, इसमें कोई संदेह नहीं। डायरेक्टर राजमौली ने जैसे हर फ्रेम में इतिहास रच दिया है और उस इतिहास को जीवंत कर देने में सिनेमैटोग्राफर के.के. सेंथिल कुमार ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी है। इस फिल्म की भव्यता में उनका योगदान कहीं से कम नहीं है।

दुनिया भर में बाहुबली को 5 भाषाओं – तमिल, तेलगु, मलयालम और हिन्दी के अलावा फ्रेंच में भी –रिलीज किया गया है। अमिताभ बच्चन समेत फिल्म जगत की जानी मानी हस्तियों और समीक्षकों ने फिल्म की मुक्त कंठ से प्रशंसा की है। टिकट की एडवांस बुकिंग की व्यवस्था फिल्म की रिलीज से पहले गड़बड़ा जाए, ऑनलाइन बुकिंग कराने वाले इतनी संख्या में हों कि कम्प्यूटर सर्वरों ने काम करना बंद कर दिया हो, सिनेमाघरों एवं मल्टीप्लेक्सों के बाहर लोगों की कतारें इतनी लम्बी हों कि पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़े – फिल्म की तरह उसे मिला रिस्पांस भी उतना ही भव्य है।

सम्बंधित खबरें


मोदी-शरीफ मुलाकात : हाथ नहीं, दिल मिले तो बात बने

रूस के शहर ऊफा में आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ के बीच हुई बातचीत कई मायनों में सकारात्मक रही। नवाज शरीफ ने प्रधानमंत्री मोदी को 2016 में पाकिस्तान आने का निमंत्रण दिया जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। अगले साल मोदी सार्क शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने पाकिस्तान जाएंगे।

दोनों नेताओं के बीच बातचीत स्थानीय समयानुसार सुबह 9.20 बजे शुरू हुई जो लगभग डेढ़ घंटे तक चली। पहले ये मुलाकात केवल 45 मिनट के लिए रखी गई थी। इस दोतरफा बातचीत में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। दोनों देशों ने मुंबई के 26/11 हमलों के आरोपियों के वॉयस सैंपल साझा करने पर सहमति जताई। इसके साथ ही आतंकवाद पर दोनों देशों के NSA बात करेंगे। बीएसएफ के डीजी और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच भी बातचीत होगी। आज की इस मुलाकात में हाफिज सईद और लखवी पर भी बातचीत हुई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के मछुआरों और उनकी नौकाओं को छोड़ने का निर्णय भी लिया।

वार्ता प्रतिनिधिमंडल में भारत की ओर से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल और विदेश सचिव एस. जयशंकर शामिल थे। पाकिस्तान की ओर से विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज सहित अन्य अधिकारी थे।

मोदी और शरीफ की इस मलाकात पर ना केवल भारत और पाकिस्तान बल्कि पूरी दुनिया की नज़रें टिकी थीं। वार्ता से पहले दोनों नेताओं ने गर्मजोशी के साथ हाथ मिलाकर एक-दूसरे का अभिवादन किया, लेकिन बात तो तब बनेगी जब दिल भी इसी तरह मिलेंगे। मुलाकात से ठीक एक दिन पहले पाकिस्तानी सेना द्वारा उत्तरी कश्मीर के नौगाम सेक्टर (कुपवाड़ा) में संघर्ष विराम का उल्लंघन कर अग्रिम भारतीय चौकियों को निशाना बनाना जिसमें बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया, मन में संदेह का बीज छोड़ गया। जब भी भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री आपस में मिलते हैं, लगता है रिश्तों में सुधार होगा लेकिन हर बार उम्मीदों पर पानी फिरता रहा है। आज की यह मुलाकात बुनियादी स्तर पर दोनों देशों के रिश्तों में कितना बदलाव ला पाएगी, यह तो समय ही बताएगा।

सम्बंधित खबरें


समाप्त हो मृत्युदंड : कलाम ने विधि आयोग को भेजी अपनी राय

मृत्युदंड समाप्त करने के बारे में विधि आयोग को भेजी गई अपनी राय में पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ने कहा है कि हम सभी ईश्वर की कृति हैं और हमें किसी भी आधार पर किसी की जान लेने का हक नहीं है। उन्होंने इस सजा का स्पष्ट विरोध किया है। हालांकि विधि आयोग को अब तक मिली करीब 400 लोगों की राय में ज्यादातर लोग मृत्युदंड बनाए रखने के पक्ष में हैं। पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के अलावा राय भेजने वाले विशिष्ट लोगों में डीएमके सांसद कनीमुई भी शामिल हैं।

बता दें कि विधि आयोग मृत्युदंड पर विचार कर रहा है। इसी संदर्भ में आयोग ने पिछले वर्ष परामर्श पत्र जारी कर लोगों से मृत्युदंड पर राय मांगी थी। भले ही अब तक मिली राय में ज्यादातर लोग इसे बनाए रखने के पक्ष में हों लेकिन पूर्व राष्ट्रपति का अपनी राय में मृत्युदंड का विरोध करना अलग महत्व रखता है। उन्होंने अपनी किताब टर्निंग प्वाइंट का हवाला देते हुए उन क्षणों का जिक्र किया है जब राष्ट्रपति के तौर पर उनके सामने मृत्युदंड की सजा पुष्टि के लिए आती थी। कलाम के अनुसार उनके लिए यह काम सबसे ज्यादा मुश्किल होता था। उनका कहना है कि जब उन्होंने मामलों को अपराध की गंभीरता तथा अपराधी के सामाजिक और आर्थिक पहलू के नजरिये से खंगाला तो पाया कि मृत्युदंड की पुष्टि के लिए आए लगभग सारे मामलों मे सामाजिक और आर्थिक पक्षपात था।

उम्मीद की जा सकती है कि कलाम के कद के विचारक व्यक्तित्व की इन टिप्पणियों और मृत्युदंड के स्पष्ट विरोध के बाद मृत्युदंड पर पुनर्विचार की सम्भावना बनेगी। ना केवल मानवीय आधार पर बल्कि जैसा कि पूर्व राष्ट्रपति ने संकेत किया है इसकी सजा पाए अपराधियों के सामाजिक और आर्थिक पहलुओं को भी ध्यान में रख इस अत्यंत संवेदनशील मुद्दे पर पूरी गम्भीरता से विचार किया जाना चाहिए।

सम्बंधित खबरें


मुसलमानों के लिए भी हो परिवार नियोजन की अनिवार्यता : शिवसेना

शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में सोमवार को फिर एक विवादास्पद टिप्पणी आई कि मुसलमानों की बढ़ती जनसंख्या भाषाई, भौगोलिक और भावनात्मक असंतुलन का कारण बनेगी और इससे देश की एकता को भी खतरा है। साथ ही यह भी लिखा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुसलमानों से स्पष्ट रूप से कहना चाहिए कि वे देश के कानून का पालन करें और परिवार नियोजन की अनिवार्यता स्वीकार करें।

संपादकीय में लिखा गया है कि वर्ष 2001 से 2011 के बीच मुस्लिम आबादी करीब 24 फीसदी बढ़ी है और यह 2015 तक इसमें निश्चित रूप से पांच-दस फीसदी का और इजाफा हो गया है। इस समस्या के संदर्भ में यह सवाल भी उठाया गया कि प्रधानमंत्री ने आधी रात में भी दरवाजा खटखटाने पर मुसलमानों को उनके मुद्दों का समाधान करने का वादा किया है लेकिन क्या मुसलमान भी देश की मदद के लिए उसी तरह दौड़ेंगे? देश को लोकपाल से भी अधिक एक समान नागरिक संहिता की जरूरत है।

संपादकीय में बल देकर कहा गया कि मुसलमानों को जवाब देने के लिए हिंदुओं की आबादी बढ़ाना समस्या का समाधान नहीं है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को सभी धर्मो पर परिवार नियोजन सख्ती से लागू कराने के लिए सरकार पर दबाव डालना चाहिए।

सम्बंधित खबरें


अविवाहित मां के अभिवावक होने पर सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला

भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने आज एक ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए माना कि अविवाहित मां बच्चे के पिता की सहमति के बिना भी उसकी कानूनी अभिवावक बन सकती है। एक महिला की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत को निर्देश दिया कि उसकी अर्जी पर दोबारा विचार करे।

एक अविवाहित मां ने अपने बच्चे की कानूनी तौर पर अभिवावक बनने के लिए निचली अदालत में अर्जी दी थी। इस पर अदालत ने उसे ‘गार्जियनशिप एंड वार्ड्स एक्ट’ के प्रावधानों के तहत बच्चे के पिता से सहमति लेने के लिए कहा। महिला द्वारा ऐसा करने में असमर्थता जताने पर अदालत ने उसकी अर्जी खारिज कर दी। इसके बाद महिला ने दिल्ली हाई कोर्ट में अपील की। उसने हाई कोर्ट को बताया कि बच्चे के पिता को यह मालूम तक नहीं कि उसकी कोई संतान है। बच्चे के लालन-पालन से उसका कोई लेना-देना नहीं है। पिता से संपर्क कर सहमति मांगने से दोनों ही पक्षों को असुविधा होगी। लेकिन हाई कोर्ट ने भी महिला की याचिका ठुकरा दी। इसके बाद महिला ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। महिला ने दलील दी कि जब पासपोर्ट बनाने के लिए पिता का नाम बताना जरूरी नहीं तो फिर अभिवावक बनने के लिए इसकी बाध्यता कैसे उचित है। महिला ने यह भी कहा कि इस तरह के मामले में परिस्थितियों के अनुसार फैसला लिया जाना चाहिए।

सुप्रीम कोर्ट ने आज महिला की याचिका पर फैसला सुनाते हुए उसे बड़ी राहत दी। सुप्रीम कोर्ट ने गार्जियनशिप कोर्ट से कहा कि महिला की अर्जी पर नए सिरे से सुनवाई करे। सुप्रीम कोर्ट ने गार्जियनशिप कोर्ट को महिला की अर्जी का निपटारा जल्द से जल्द करने का निर्देश भी दिया।

सम्बंधित खबरें


भारतीय महिला टीम को हॉकी वर्ल्ड लीग में पांचवां स्थान

भारतीय महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल्स में पांचवां स्थान हासिल किया। इस जीत से भारत ने रियो ओलंपिक में क्वालिफाई करने की उम्मीदों को कायम रखा है। शनिवार को पांचवे और छठे स्थान के लिए खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने जापान को 1-0 से पराजित किया। भारत के लिए एकमात्र विजयी गोल रानी ने मैच के 13वें मिनट में किया।

उधर भारत की पुरुष टीम का मुकाबला रविवार को कांस्य पदक के लिए ब्रिटेन से होना है। बता दें कि भारतीय टीम सेमीफाइनल में मेजबान बेल्जियम से हार गई थी।

सम्बंधित खबरें


नागपुर का पंचगांव देश का पहला वाई-फाई युक्‍त गांव  

नागपुर का पंचगांव भारत का पहला ऐसा गांव बन गया है जो वाई-फाई की सुविधा से लैस है। यह सुविधा पूरी तरह से निशुल्क होगी। प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत इस गांव को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गोद लिया था। शनिवार को इस गांव में विधिवत मुफ्त वाई-फाई योजना को शुरू कर दिया गया।

श्री गडकरी ने इस गांव को देश का पहला वाई-फाई गांव बनने पर बधाई देते हुए मौजूदा दौर में इन्फोरमेशन टेक्नोलाजी को घर-घर तक पहुंचाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि वे इस बात से बेहद खुश हैं कि पीएम द्वारा शुरू किए गए डिजिटल इंडिया के सपने को इस गांव से एक नया आधार मिला है। उन्होंने अपने सहयोगी और अन्य केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का भी धन्यवाद किया। इस मौके पर महाराष्ट्र सरकार के मंत्री बब्बनराव लोनीकर भी मौजूद रहे।

पंचगांव के बाद डिजिटल इंडिया का सपना सचमुच सच होता दिख रहा है। देश के अन्य राज्यों को भी इससे प्रेरणा मिलेगी इसमें कोई संदेह नहीं।

सम्बंधित खबरें


शाहिद की शादी की तैयारी जोरों पर

बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर की शादी की तैयारी पूरे जोरों पर है। शाहिद की माँ सुप्रिया पाठक का कहना है कि शादी को लेकर बहुत कुछ हो रहा है। हमारा घर एक आम शादी वाले घर की तरह है। आपको बता दें कि बॉलीवुड के इस 34 वर्षीय अभिनेता की शादी दिल्ली की 21 वर्षीय मीरा राजपूत से 7 जुलाई को होने जा रही है। शादी गुड़गांव में सम्पन्न होगी जबकि शाहिद अपने दोस्तों और बॉलीवुड के साथियों के लिए मुंबई में रिसेप्शन पार्टी देंगे।

‘जब वी मेट’, ‘कमीने’, ‘आर राजकुमार’ और हाल में रिलीज हुई ‘हैदर’ जैसी चर्चित फिल्में देने वाले शाहिद अपने बचपन की दोस्त और अभिनेत्री करीना कपूर संग अपने रिश्ते और फिर ब्रेकअप को लेकर खूब चर्चा में रहे हैं। उनके प्रशंसकों की उत्सुकता लगी रहती थी कि शाहिद आखिर किसके साथ लेंगे सात फेरे। मीरा के संग उनकी शादी की खबर आने के बाद उनके रोमांस और शादी को लेकर होनेवाली तमाम चर्चाओं पर विराम लग गया है। ‘विवाह’ के हीरो शाहिद को इस असली विवाह के लिए ‘मधेपुरा अबतक’ की शुभकामनाएं।

सम्बंधित खबरें


महाराष्ट्र सरकार की नज़र में मदरसा स्कूल नहीं

महाराष्ट्र की भाजपा-शिवसेना सरकार ने एक विवादास्पद फैसला लेते हुए गुरुवार को मदरसों को स्कूल की श्रेणी में रखने से इन्कार कर दिया। राज्य के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री एकनाथ खडसे का तर्क है कि मदरसों में धार्मिक शिक्षा दी जाती है। यहाँ बच्चों को मुख्यधारा की शिक्षा से वंचित रखा जाता है।

महाराष्ट्र सरकार ने गुरुवार को कहा कि अंग्रेजी, गणित और विज्ञान जैसे प्राथमिक शैक्षणिक विषय नहीं पढ़ानेवाले मदरसों को औपचारिक स्कूल नहीं माना जाएगा और इसमें पढ़नेवाले बच्चों को स्कूली शिक्षा के दायरे से बाहर माना जाएगा। सरकार 4 जुलाई से राज्य में सर्वे के जरिये ‘आउट ऑफ स्कूल’ बच्चों की पहचान कर उन्हें शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ेगी। सरकार के अनुसार, मदरसे औपचारिक शिक्षा नहीं देते जबकि संविधान के अनुसार सभी बच्चों को औपचारिक शिक्षा का अधिकार है। दूसरी ओर पूर्व अल्पसंख्यक मंत्री नसीम खान कहना है कि राज्य सरकार ने अपने मंत्रियों विनोद तावड़े और पंकजा मुंडे के कथित घोटालों से लोगों का ध्यान हटाने के लिए भावना भड़काने वाला यह फैसला लिया है।

सम्बंधित खबरें


हेमा मालिनी सड़क दुर्घटना में हुईं घायल

अब से कुछ ही देर पहले हेमा मालिनी की मर्सिडीस दौसा (राजस्थान)के निकट एक आल्टो कार से टकरा गयी | ये हादसा तब हुआ जब हेमा जी आगरा से जयपुर जा रहीं थी | घटनास्थल पर एक बच्चे की मौत हो गयी और आल्टो में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं | अभिनेत्री हेमा मालिनी को जयपुर के फोर्टिस हस्पताल में भर्ती किया गया है जहाँ उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है |

सम्बंधित खबरें