पृष्ठ : बिहार अबतक

सतर्कता ही बचाव है कोरोना से

कोरोना सेे रहें सावधान। 8 दिनों में राजधानी पटना में मिले कोरोना केे 65 नए मरीज। सबसे अधिक एजी कॉलोनी में 16। पटना जिले में इस माह में हो चुकी है 4 मरीजों की मौत।

बता दें कि पटना जिला प्रशासन द्वारा कोरोना के बढ़ते कदम के चलते या अलर्ट जारी कर दिया गया है कि बिना मास्क के निकले तो लग सकता है जुर्माना।

जानें कि राजधानी के दो इलाके एजी कॉलोनी एवं खजपुरा कोरोना की चपेट में आ गया है। पटना में कोरोना के बढ़ते आंकड़े पर सिविल सर्जन डॉ.विभा कुमारी ने यह कह कर संतोष जताया कि यह अच्छी बात है कि जो संक्रमित हैं, वे पहचान में आ रहे हैं। सीएम ने कहा कि यह बताता है कि हम सजग हैं और चारों तरफ निगरानी रखी जा रही है। परंतु, यह सच है कि देश के 7 राज्यों में पहुंच गया है कोरोना का नया वेरिएंट आॅमिक्रोन।

चलते-चलते यह भी कि प्रदेश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। एक ही परिवार के 7 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। सभी सतर्क रहें, मास्क पहनें और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें।

सम्बंधित खबरें


बिहार की बेटी व विधायक श्रेयसी सिंह ने बिहार के लिए दूसरा स्वर्ण पदक जीता

जमुई विधानसभा क्षेत्र से बिहार विधानसभा की विधायक व निशानेबाज श्रेयसी सिंह ने पंजाब के पटियाला में 64वें नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में बिहार के लिए दूसरा स्वर्ण पदक जीत इतिहास रच दिया है।

बता दें कि विधायक एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी श्रेयसी ने यह उपलब्धि महिलाओं को के डबल ट्रैप स्पर्धा में हासिल की है। जबकि 10 दिन कबल श्रेयसी ने सिंगल ट्रैप स्पर्धा में सभी खिलाड़ियों को पीछे छोड़ बिहार को प्रथम स्वर्ण पदक दिलाया था।

बिहार की विधायक एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की निशानेबाजी में श्रेयसी ने दिल्ली कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप 2010 में रजत पदक, 2014 एशियाड में रजत पदक। पुनः वर्ष 2018 ग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स के डबल ट्रैप में स्वर्ण पदक की जीत उसकी सबसे बड़ी उपलब्धि है।

विधायक श्रेयसी सिंह अब हमेशा जमुई सहित प्रदेश एवं देश को गौरवान्वित कर रही है। तभी तो मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री सहित बिहार राइफल संघ व नेशनल राइफल संघ ने श्रेयसी को बधाई दी है।

 

सम्बंधित खबरें


नीति आयोग की रिपोर्ट पर योजना मंत्री बिजेंद्र यादव ने जताई कड़ी आपत्ति

राज्य की उपलब्धियों को अनदेखा किए जाने की कड़ी आपत्ति जताई सूबे के ऊर्जा, योजना एवं विकास मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने। मंत्री बिजेंद्र ने इस बाबत नीति आयोग के उपाध्यक्ष को पत्र लिखकर आपत्ति दर्ज कराई। उन्होंने विकसित राज्यों से प्रतिस्पर्धा को लेकर फिर बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा की मांग की और कहा कि विशेष दर्जा मिलने पर ही बिहार के साथ सही न्याय होगा।

बिहार सरकार की रीढ़ माने जाने वाले ऊर्जा, योजना एवं विकास मंत्री बिजेंद्र ने उपाध्यक्ष को पत्र लिखकर यह कहा कि यह रिपोर्ट 2015-16 के आंकड़ों पर आधारित है। इसमें राज्य की वृद्धि दर एवं सतत प्रगति के आंकड़े शामिल नहीं किए गए हैं। बिहार की उपलब्धियों को कम दर्शाई गई है। राज्य को सबसे कम अंक दिए गए हैं। एक तरह से यह बिहार की उपलब्धियों की अनदेखी है।

 

सम्बंधित खबरें


तेजस्वी-रसेल की शादी की पर सीएम नीतीश ने दी बधाई

दिल्ली के सैनिक फार्म में तेजस्वी-रसेल के परिणय का सादगी के साथ लालू परिवार की मौजूदगी में संपन्न हुआ समारोह। हिंदू विधि-विधान से संपन्न हुई दोनों की शादी। शादी की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर-वधू को बधाई व शुभकामनाएं दी।

बता दें कि सूबे बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा समाचार पत्रों के माध्यम नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के दिल्ली में परिणय सूत्र में बंधने की सूचना प्राप्त हुई है। मैं इस नव दंपति को सुखी जीवन एवं उज्जवल भविष्य के लिए हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देता हूं।

 

सम्बंधित खबरें


नेशन फर्स्ट को जीने वाले सीडीएस जनरल बिपिन रावत एवं उनकी पत्नी मधुलिका सहित 13 लोगों का हेलीकॉप्टर हादसे में निधन

भारत के थल सेना अध्यक्ष रह चुके जनरल बिपिन रावत का जन्म 16 मार्च 1958 को पुरी, गढ़वाल (उत्तराखंड) में हुआ था। ऊंचाई पर जंग लड़ने के एक्सपर्ट बिपिन रावत की प्रथम नियुक्ति जनवरी 1979 को मिजोरम में हुई थी। शौर्य, पराक्रम व साहस से भरपूर विपिन रावत ने 1 सितंबर 2016 को सेना के उप प्रमुख पद को संभाला था। वर्ष 2016 के 31 दिसंबर को विपिन रावत थल सेना प्रमुख बने। रिटायर्ड होने के बाद आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत वर्ष 2019 में 61 साल की उम्र में पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बनाए गए।

सवेरे 9:00 बजे दिल्ली से सेना के हेलीकॉप्टर mi-17- v5 से सीडीएस बिपिन रावत, पत्नी मधुलिका रावत सहित कुल 14 लोग सवार थे। जिसमें सीडीएस के 7 सदस्य और ग्रुप के 5 सदस्य थे। तमिलनाडु के नीलगिरी जिले में कुन्नूर के पास एक कॉलेज के कार्यक्रम में भाग लेने गए थे। कॉलेज पहुंचने से 5 मिनट पहले घने जंगल में हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। इस हादसे में विपिन रावत, पत्नी मधुलिका रावत सहित 13 लोगों की मृत्यु हो गई।

आज शाम तक उनकी पार्थिव शरीर को दिल्ली लाया जाएगा। सारा देश इस हादसे को लेकर शोक मग्न है। उत्तराखंड सरकार ने 3 दिन तक शोक मनाए जाने की घोषणा कर दी है……!

 

सम्बंधित खबरें


सासाराम में डॉ.अंबेडकर के 65वें परिनिर्वाण दिवस पर बोले बीजेएलएस के महासचिव महेंद्र नारायण पंकज

संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर की 65वीं पुण्यतिथि पर मुख्य वक्ता के रूप में भारतीय जन लेखक संघ के महासचिव व राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक महेंद्र नारायण पंकज को सासाराम जिला मुख्यालय के मौर्या रॉयल होटल, रोजा रोड में आयोजित कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था।

बता दें कि मधेपुरा नगर परिषद के वार्ड नंबर- 1 में डॉ.मधेपुरी मार्ग पर अवस्थित भारतीय जन लेखक संघ के केंद्रीय कार्यालय से चलकर जन लेखक संघ के महासचिव महेंद्र नारायण पंकज सासाराम में सोमवार को बाबा साहब के 65वें परिनिर्वाण दिवस पर उन्हें नमन करते हुए माल्यार्पण अर्पित किए और यही बोले- जिस दिन बाबासाहेब आंबेडकर को मानने वाले लोग बाबा साहब जी की बातें मानने लगेंगे, उस दिन क्रांति होने से कोई नहीं रोक सकता। परंतु, इस क्रांति के बीच में रोड़ा बनकर आ जाते हैं वे पढ़े लिखे लोग जो गलत बातों का समर्थन ही नहीं करते बल्कि गलत को सही दिखाने के लिए अपने बुद्धि का इस्तेमाल भी करते हैं… यही हमारे वर्तमान समाज की सबसे बड़ी समस्या है।

सम्बंधित खबरें


बिहार में भी कोरोना के नए वेरिएंट आॅमिक्रोन संक्रमित दो व्यक्ति मिले

कोरोनाकी तीसरी  के नए वेरिएंट आॅमिक्रोन विश्व के 33 देशों को पार करते हुए भारत के कर्नाटक में दस्तक देकर अब बिहार को भी चौंका दिया है। बिहार ने भी विशेष सतर्कता बरतने का ऐलान कर दिया है। विदेश से आने वाले हर लोग पर नजर रखी जा रही है। बिहार में भी आॅमिक्रोन पॉजिटिव दो व्यक्ति मिले हैं। जो खाड़ी देशों से आए थे। बिहार वासियों को पुनः मास्क पहनना और दूरी बनाए रहना अनिवार्य होगा।

बता दें कि खाड़ी देश से आए दोनों आॅमिक्रोन संक्रमितों का इलाज पटना के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। उनकी जिनोम सीक्वेंसिंग आईजीआईएमएस में कराई जा रही है।

हैरान करने वाली बात तो यह भी है कि इन दोनों के अलावा 10 सदस्य मंगोलियाई शिष्टमंडल के साथ वाले एक सुरक्षाकर्मी की भी जिनोम सीक्वेंसिंग हेतु सैंपल भेज दिया गया है। उन्हें तत्काल बोधगया की एक होटल में क्वारंटीन किया गया है। ध्यातव्य है कि वे टीम के साथ नहीं बल्कि अकेले आए थे। फिलहाल सूबे का स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर आ गया है। विभाग ने सभी अस्पतालों को पूरी तरह तैयारी रखने का निर्देश दिया है क्योंकि पटना एम्स में पिछले 48 घंटे के अंदर कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई जिनमें एक रिटायर्ड आईएएस पदाधिकारी थे और दूसरे वित्त विभाग के फाइनेंस ऑफिसर के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। दोनों पटना शहर के ही रहने वाले थे।

सम्बंधित खबरें


सूबे के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने मैट्रिक-इंटर के टॉपर को पुरस्कृत किए एक-एक लाख रुपये देकर

भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ.राजेंद्र प्रसाद के जन्मदिन 3 दिसंबर पर “मेधा दिवस” के रूप में मनाया गया। मेधा दिवस पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इंटर और मैट्रिक परीक्षा- 2020 व 2021 के टॉपरों को शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने  एक-एक लाख नगद, लैपटॉप, किंडल इ-बुक रीडर, प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर पुरस्कृत किया।

बता दें कि मैट्रिक में टॉप- 10 और इंटर में तीनों संकाय (वाणिज्य, कला एवं विज्ञान) में टॉप-5 में आने वाले छात्रों को भी पुरस्कृत किया शिक्षा मंत्री ने। मैट्रिक परीक्षा में दूसरा स्थान प्राप्त करने वालों को 75-75 हजार रुपए, तीसरे स्थान वालों को 50-50 हजार रुपये दिए गए। साथ ही उन्हें एक-एक लैपटॉप, किंडल इ-बुक रीडर, प्रशस्ति पत्र और मेडल भी दिए गए। चौथे से दसवें स्थान प्राप्त करने वालों को 10-10 हजार रुपये, प्रशस्ति पत्र, मेडल व लैपटॉप देकर सम्मानित किया गया।

जानिए कि इंटर परीक्षा- 2020 व 2021 के चौथे व पांचवें स्थान प्राप्त करने वालों को 15-15 हजार रुपये, प्रशस्ति पत्र, मेडल व लैपटाप दिए गए। यह भी जानिए कि इंटर-मैट्रिक परीक्षा- 2021 के उत्कृष्ट संचालन में सर्वश्रेष्ठ योगदान देने वाले 10 जिलों के डीएम एवं डीईओ को भी पुरस्कृत किए जाने थे जिसमें अररिया, खगड़िया, नालंदा, पटना, पूर्णिया एवं समस्तीपुर के जिला पदाधिकारी ही पहुंच पाए थे और पुरस्कृत किए गए।

 

सम्बंधित खबरें


सीएम नीतीश के राज में अब जमीन के नक्शे का भी होगा दाखिल-खारिज

संवेदनशील नीतीश सरकार ने जनमानस के बीच जमीन संबंधी झगड़ों को मिटाने को लेकर यह निर्णय लिया है कि अब जमीन की बिक्री होने पर न सिर्फ रैयत का मालिकाना नाम में परिवर्तन होगा, बल्कि बिक्री के साथ ही जमीन का नक्शा भी डिजिटली बदल दिया जाएगा। इस तरह दस्तावेज के साथ नक्शे का भी दाखिल खारिज हो जाएगा। अब दाखिल-खारिज के पूर्व जमीन का खाका रेखाचित्र एवं राजस्व मानचित्र अनिवार्य रूप से दाखिल करना होगा।

जानिए कि अब सूबे बिहार के सभी अंचल कार्यालयों में सॉफ्टवेयर द्वारा सर्वे राजस्व नक्शा डिजिटल रूप में चालू रखा जाएगा। इस प्रकार बिक्री की गई भूखंड का नक्शा कोई भी व्यक्ति डिजिटल रूप से देख सकेगा।

बिहार विधान सभा द्वारा बिहार भूमि दाखिल-खारिज संशोधन विधेयक- 2021 को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। नए प्रावधान लागू होने के बाद बिहार अब दाखिल-खारिज के साथ नक्शा देने वाला देश का पहला राज्य हो जाएगा। इस विधेयक के राज्यपाल की स्वीकृति मिलने के साथ ही यह अधिनियम बन जाएगा और समस्त बिहार में लागू हो जाएगा। यह भी कि पुश्तैनी जमीन का बंटवारा कर जब जमाबंदी कायम होगा तो उसका भी नक्शा बन जाएगा।

सम्बंधित खबरें


जॉर्ज सिडनी अरुंडेल का जन्म 1 दिसंबर 1878 को हुआ था इंग्लैंड में

आजादी की लड़ाई में भारतीयों का साथ देने वाले अंग्रेज शिक्षक जॉर्ज सिडनी अरुंडेल का जन्म आज ही के दिन यूनाइटेड किंगडम में हुआ था। वे भारतीय नृत्यांगना रुक्मिणी देवी अरुंडेल के पति थे। उनका नाम भारत के लिए अपना जीवन समर्पित कर देने वाले अंग्रेज व्यक्तियों में गिना जाता है।

बता दें कि एनी बेसेंट ने युवाओं की समुचित शिक्षा के लिए वाराणसी में जो “सेंट्रल हिंदू स्कूल” की स्थापना की थी, उसी स्कूल की में जॉर्ज अरुंडेल अध्यापक बन गए थे और बाद में प्रधानाचार्य भी बने। वे बड़े लोकप्रिय शिक्षक थे। वे ताजिंदगी भारत की स्वतंत्रता की भावना का पूरा सम्मान करते रहे थे। क्रांतिकारी छात्रों को गिरफ्तार होने से बचाते रहे। इसके चलते उन्हें नजरबंद कर दिया गया। वे जेल में डाल दिए गए।

चलते-चलते यह भी बता दें कि लंदन में एनी बेसेंट का भाषण सुनकर 25 वर्षीय जॉर्ज अरुंडेल इस कदर प्रभावित हुए कि वे भारत चले आए और फिर यहीं के होकर रह गए। उनकी मृत्यु 12 अगस्त 1945 को चेन्नई में हो गई।

सम्बंधित खबरें