गरिमा उर्वीशा युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बन रही है। पिता दिलीप गुप्ता व माता माला देवी के बेटी गरिमा को अपने जन सेवी कार्यो के चलते मधेपुरा के लोगों द्वारा प्रतिष्ठा मिल रही है।
बता दें कि कोरोना की विगत कई लहरों में सैकड़ों होम क्वारंटाइन संक्रमितों की जान गरिमा ने ऑक्सीजन देकर बचाई है। कोरोना पीड़ितों को उसने कभी खाना तो कभी मास्क या फिर कभी-कभी महिलाओं के लिए सेनेटरी पैड लेकर पहुंचाती रही।
जानिए कि गरिमा के कार्यों से प्रभावित होकर पटना के ऑक्सीजन मैन गौरव राय ने गरिमा को बिहार फाउंडेशन की मदद से पांच ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया जिसका उपयोग गरिमा ने मधेपुरा-सहरसा जिले के संक्रमितों की जान बचाने में करती रही और समाज की दुआएं बटोरती रही। सेवा की ऐसी जुनून कि वह हमेशा कुछ अलग करती दिख जाती। कभी खून की कमी वाले रोगी के लिए खून डोनेट करते हुए तो कहीं बाढ़ पीड़ितों की सेवा करते हुए।